भिलाई: नशे का कारोबार करने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है. आरोपी युवती गांजा को रायपुर से उतई के रास्ते होते हुए राजनांदगांव ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
उतई पुलिस को मुखबिर से युवती के गांजा तस्करी की खबर मिली थी. उतई थाने की टीम ने सूचना के आधार पर उतई नहर में चेकिंग पॉइंट बनाया और गाड़ियों की तलाशी शुरू की. चेकिंग के दौरान एक युवती स्कूटी में कुछ सामान ले जाते दिखी. पुलिस ने उसे रोका और गाड़ी में रखे सामान की तलाशी ली. जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए.
पकड़ी गई युवती का नाम निकिता ठाकुर है. जो डोगरगांव जिला राजनांदगांव की रहने वाली बताई जा रही है. पूछताछ में युवती ने बताया कि वह रायपुर में गांजा तस्कर से गांजा खरीदकर पुलिस से बचने के लिए उतई के रास्ते राजनांदगांव जा रही थी.
पुलिस ने युवती के कब्जे से 9 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. युवती की स्कूटी पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती पहले भी गांजा तस्करी की वारदात को अंजाम दे चुकी है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस पूछताछ में रायपुर के गांजा तस्करों का भी पता लगा रही है.