भिलाई : लापरवाही कितनी नुकसानदेह हो सकती है.इसकी एक बानगी भिलाई में देखने को मिली.भिलाई में बच्चों की एक हॉबी किसी के लिए जानलेवा बन गई. यहां के तालपुरी तालाब से एक 14 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. ये बच्चा रोजाना अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे साइकिलिंग किया करता था.लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी साइकिलिंग ही उसके लिए जानलेवा साबित होगी.
कैसे हुआ हादसा ? : 14 साल का बच्चा एबल जॉन अपने दोस्तों के साथ एमडी बंगला के पीछे तालपुरी मैदान पर रोज साइकिल चलाता था.इस दौरान पास ही बने एक तालाब में वो तेज रफ्तार साइकिल समेत चला गया. साइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण एबल तालाब के काफी अंदर की ओर गिरा.एबल को तैरना नहीं आता था.उसके दोस्तों में से किसी को भी समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए.आसपास लोगों को सूचना दी गई.लेकिन तब तक एबल डूब चुका था.पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एबल का शव निकाला.
''मृतक अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को वो एमडी बंगले के पीछे स्थित तालपुरी मैदान में साइकिलिंग करने के लिए गया था. मैदान में कई बड़े गड्ढे थे, जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ था. मृतक एबल जॉन साइकिल चला ही रहा था कि अचानक उसकी साइकिल स्लिप हो गई और वह तालाब में गिर गया. गड्ढा काफी बड़ा और गहरा था. इससे जॉन पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. जब शाम तक एबल घर नहीं पहुंचा घरवालों ने उसका पता किया. तो साइकिल पड़ी मिली. जिसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी.''- राजेश साहू,थाना प्रभारी
SDRF ने दो घंटे बाद निकाला शव : पुलिस ने इस बात की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब में दो घंटे शव को तलाशा.दो घंटे की मेहनत के बाद टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा करने के बाद उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.इस घटना ने एक बात साफ कर दी है कि बारिश के मौसम में बच्चों को कभी अकेला ना छोड़े.खासकर ऐसी जगह जहां बिजली और पानी का खतरा हो.