भिलाई: भिलाई में आज 51 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. भिलाई नगर विधानसभा के वार्ड 46 दुर्गा मंदिर के 51 युवा कांग्रेस में शामिल हुए हैं. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पार्टी का गमछा पहनाकर युवाओं को पार्टी में प्रवेश कराया. युवाओं का कहना है कि भिलाई नगर विधानसभा में देवेंद्र यादव के काम से प्रेरित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
गमछा पहनाकर किया स्वागत: कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को फूलों का गुच्छा देकर और गमछा पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया. इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले बूस्ट किया. साथ ही कांग्रेस के साथ मिलकर जनता के विकास में सहयोग देने की बात कही.
भाजपा शासनकाल में नहीं हुआ कोई विकास: कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं की मानें तो भाजपा नेताओं ने उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ. वहां उन्हें काफी घुटन महसूस हो रही थी. छावनी श्रमिक क्षेत्र में भाजपा के शासनकाल में कभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. लोगों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं था. पर अब जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जब से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हैं. तब से जनता के हित और विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है. शासन भी गरीब असहाय लोगों के लिए कई जन हितेषी योजनाएं चला रही हैं. जिससे प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है.
हरेली पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 40 लोग: हरेली तिहार के दिन भी भाजपा में वर्षों से काम कर रहे सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग देने को ये युवा पार्टी में शामिल हुए हैं. वार्ड 40 छावनी में भाजपा के करीब 40 ऐसे सदस्य है, जो सालों से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे. ये भाजपा का झंडा उठाते रहे, लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं ने कभी उन्हें सम्मान नहीं दिया.