दुर्ग: भिलाई नेवई थाना क्षेत्र के शराब भट्ठी के पास डकैती की रकम को लेकर आपस में विवाद कर रहे बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से डकैती की रकम, जेवर और बाइक बरामद की है. पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 395, 454, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
बच्चों को जान से मारने की धमकी देते की थी डकैती: नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि "पीड़ित नरगिस खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जनवरी को पांच छह लोग उसके घर के अंदर घुस आए. धमकी देते हुए बोले कि तुम्हारे पति के कारण हम जेल में रहे हैं. रुपए पैसे कहां छिपा कर रखे हैं, निकाल कर दे दो. इतना कहने के बाद गाली देते नरगिस से मारपीट करने लगे. अपने पास रखे किसी धारदार चीज से मारकर उसे घायल कर दिया. धमकी दिया कि आवाज करोगी तो तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा."
आलमारी में रखी नकदी और जेवर उठा ले गए: टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि "बदमाशों ने घर का पूरा सामान चेक किया. आलमारी में रखे नगदी 8 हजार रुपए, एक जोड़ी चांदी की पायल उठा ले गए. शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था."
Balod crime news शराब दुकान के कर्मचारी ही निकले डकैती के आरोपी, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस ने बिछाया जाल: टीआई ने बताया कि "सूचना मिली कि कुछ लोग शराब भटट्टी के पास बैठकर नेवई भाठा में चोरी के रकम को लेकर बंटवारे की बात पर बहस कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वार्ड नंबर 12 धनोरा निवासी राज कुमार साहू (32 वर्ष), नवागढ़ जिला बेमेतरा हाल पता जवाहर नगर अटल आवास वैशालीनगर निवासी वीरेन्द्र चंदिल उर्फ दादू (22 वर्ष) और सेक्टर 10 निवासी व्यंकटेश्वर राव उर्फ वैंकट (45 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपराध करना स्वीकार किया. वहीं मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है."