ETV Bharat / state

भिलाई: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 6 हाइवा जब्त - Encroachment on government land

भिलाई नगर निगम अब शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्ती के मूड में है. निगम लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को निगम का बुलडोजर एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर बने अवैध निर्माण पर चला. शुभम कॉलोनी में कई अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. मौके से निगम ने 6 हाइवा भी जब्त किया है.

Bhilai Municipal Corporation action on illegal plotting
अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्रवाई, 6 हाइवा भी जप्त
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:52 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर निगम इन दिनों अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार निगम की टीम अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मंगलवार एक बार फिर निगम का बुलडोजर अवैध प्लाटिंग पर चला है. निगम ने कोहका क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुभम कॉलोनी में बने कई निर्माण कार्यों के ध्वस्त किया.

मुरम सहित 6 हाइवा जब्त

निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि और तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचकर अनाधिकृत रूप से कराये जा रहे निर्माण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया. मौके से मुरम सहित 6 हाइवा जब्त किया गया है.

कलेक्टर के निर्देश पर चल रही कार्रवाई

दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. निगम के अधिकारी छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के विभिन्न उप नियमों के प्रावधानों और छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 308 के तहत कार्रवाई कर रहे हैं.

अवैध प्लाटिंग पर होगी एफआईआर

रजिस्ट्री पर रोक और एफआईआर की जानकारी देते हुए पत्रभवन अनुज्ञा शाखा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 9 आर्य नगर कोहका के शुभम कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग और अवैध रूप से पेड़ की कटाई के मामले में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. बावजूद इसके लोग जमीन कब्जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए भू-स्वामी का नाम और पते की जानकारी तहसीलदार को पत्र भेजकर दी जाएगी. इसकी जानकारी मिलते ही रजिस्ट्री पर रोक लगाने और एफआईआर के लिए भी पत्र लिखा जाएगा.

दुर्ग: भिलाई नगर निगम इन दिनों अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार निगम की टीम अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मंगलवार एक बार फिर निगम का बुलडोजर अवैध प्लाटिंग पर चला है. निगम ने कोहका क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुभम कॉलोनी में बने कई निर्माण कार्यों के ध्वस्त किया.

मुरम सहित 6 हाइवा जब्त

निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि और तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचकर अनाधिकृत रूप से कराये जा रहे निर्माण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया. मौके से मुरम सहित 6 हाइवा जब्त किया गया है.

कलेक्टर के निर्देश पर चल रही कार्रवाई

दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. निगम के अधिकारी छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के विभिन्न उप नियमों के प्रावधानों और छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 308 के तहत कार्रवाई कर रहे हैं.

अवैध प्लाटिंग पर होगी एफआईआर

रजिस्ट्री पर रोक और एफआईआर की जानकारी देते हुए पत्रभवन अनुज्ञा शाखा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 9 आर्य नगर कोहका के शुभम कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग और अवैध रूप से पेड़ की कटाई के मामले में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. बावजूद इसके लोग जमीन कब्जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए भू-स्वामी का नाम और पते की जानकारी तहसीलदार को पत्र भेजकर दी जाएगी. इसकी जानकारी मिलते ही रजिस्ट्री पर रोक लगाने और एफआईआर के लिए भी पत्र लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.