ETV Bharat / state

दुर्ग: भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी शुरू करने जा रही ऑनलाइन सेवा, टोल फ्री नंबर जारी

भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी के सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की है. फिलहाल प्रदेश में भारत पेट्रोलियम गैस के 9 लाख उपभोक्ता रजिस्टर्ड हैं.

bharat-petroleum-gas-agency-is-starting-online-service
भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी शुरू कर रही ऑनलाइन सेवा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:43 AM IST

दुर्ग: कोरोना वायरस संक्रमण लगातार प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कई कार्यों को अब ऑनलाइन किया जा रहा है. भारत पेट्रोलियम भी अपने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत गैस बुकिंग से लेकर भुगतान तक को ऑनलाइन किए जाने की योजना है. कंपनी अपने उपभोक्ताओं को संक्रमण से बचाने के लिए पहल कर रही है.

भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी शुरू कर रही ऑनलाइन सेवा

प्रदेश में भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी के सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अभियान को एक मुहिम के रूप में चलाया है. जिसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भारत पेट्रोलियम की ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की गई है. उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपनी गैस की बुकिंग करवा सकते हैं, साथ ही भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इससे उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.

पढ़ें: SPECIAL: रोम-रोम में बसे राम, राम हैं रामनामी समाज की पहचान

टोल फ्री नंबर जारी

बता दें कि फिलहाल प्रदेश में भारत पेट्रोलियम के 9 लाख उपभोक्ता रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से लगभग 15 हजार उपभोक्ता ही ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कोरोना महामरी के खतरे को देखते हुए अब इस अभियान की शुरुआत की गई है. कोरोना महामारी फैलने का खतरा कम हो, इसके लिए भारत पेट्रोलियम ने अपने ग्राहकों के लिए 1800224344 नंबर जारी किया है. जिसमें बुकिंग से लेकर भुगतान तक की जानकारी बड़ी आसानी मिल सकेगी. गैस एजेंसी के संचालक संजय शर्मा ने बताया कि भारत पेट्रोलियम गैस के तहत ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. कोरोना महामारी से उपभोक्ताओ के साथ-साथ उनकी भी सुरक्षा हो सकेगी.

दुर्ग: कोरोना वायरस संक्रमण लगातार प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कई कार्यों को अब ऑनलाइन किया जा रहा है. भारत पेट्रोलियम भी अपने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत गैस बुकिंग से लेकर भुगतान तक को ऑनलाइन किए जाने की योजना है. कंपनी अपने उपभोक्ताओं को संक्रमण से बचाने के लिए पहल कर रही है.

भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी शुरू कर रही ऑनलाइन सेवा

प्रदेश में भारत पेट्रोलियम गैस एजेंसी के सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अभियान को एक मुहिम के रूप में चलाया है. जिसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए भारत पेट्रोलियम की ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की गई है. उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपनी गैस की बुकिंग करवा सकते हैं, साथ ही भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. इससे उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.

पढ़ें: SPECIAL: रोम-रोम में बसे राम, राम हैं रामनामी समाज की पहचान

टोल फ्री नंबर जारी

बता दें कि फिलहाल प्रदेश में भारत पेट्रोलियम के 9 लाख उपभोक्ता रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से लगभग 15 हजार उपभोक्ता ही ऑनलाइन सेवा का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कोरोना महामरी के खतरे को देखते हुए अब इस अभियान की शुरुआत की गई है. कोरोना महामारी फैलने का खतरा कम हो, इसके लिए भारत पेट्रोलियम ने अपने ग्राहकों के लिए 1800224344 नंबर जारी किया है. जिसमें बुकिंग से लेकर भुगतान तक की जानकारी बड़ी आसानी मिल सकेगी. गैस एजेंसी के संचालक संजय शर्मा ने बताया कि भारत पेट्रोलियम गैस के तहत ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. कोरोना महामारी से उपभोक्ताओ के साथ-साथ उनकी भी सुरक्षा हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.