दुर्ग: अंडा थाना इलाके के विनायकपुर में किराए के एक मकान पर बजरंगियों ने धावा देकर जमकर बवाल काटा. बजरंगियों का आरोप था कि मकान के भीतर प्रार्थना सभा चल रही थी. बजरंगी मकान में चल रहे प्रार्थना सभा को बंद कराने पहुंचे थे. मकान के अंदर मौजूद लोगों से उनका जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद घंटों मकान के भीतर और बाहर हाईवेल्टेज ड्रामा चला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर लोग मकान के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.
प्रार्थना सभा का विरोध: नाराज लोगों की शिकायत थी कि, पुलिस को कार्रवाई उन लोगों पर करनी चाहिए, जो घर में प्रार्थना सभा कर रहे थे. पुलिस की कार्रवाई उनपर नहीं होकर लोगों की भीड़ पर हुई. धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की मगर वो हटे नहीं और वहीं पर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. भीड़ का हंगामा बढ़ता देख मौके पर एक्स्ट्रा फोर्स के साथ एसडीओपी पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया.
एसडीओपी ने दोनों पक्षों के साथ की बैठक: धरने पर बैठे ग्रामीणों का आरोप था कि गांव की कुछ महिलाएं पहले प्रार्थना सभा को बंद कराने पहुंचीं. मकान के भीतर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया जिसके बाद बवाल बढ़ गया. आरोप है कि प्रार्थना सभा बंद कराने गई महिलाओं के साथ धक्कामुक्की भी की गई. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बाद में समझा बुझकार मौके से हटा दिया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी. खुद पाटन एसडीओपी ने दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर बातचीत की और मामले को बातचीत के जरिए खत्म करने को कहा.