भिलाई: हुडको थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एसबीआई के दो एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. तकरीबन 15-20 लाख रुपए की चोरी होने की बात कही जा रही है. चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद एटीएम में और एसी में आग लगा दिया. धुंआ देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है.
ऐसे एटीएम लूटकांड को दिया अंजाम: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के हुडको का है. भिलाई नगर थाना क्षेत्र में एसबीआई की दो एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर तकरीबन 20 लाख रुपए पार कर दिए. रुपए चोरी करने के बाद चोरों ने एटीएम में भी आग लगा दी. धुंआ देखकर मकान मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की सूचना दी.
देर रात अज्ञात आरोपियों ने एटीएम काटकर पैसा चोरी कर लिया. लगभग एटीएम में 15 से 20 लाख रुपए थे. चोरी के बाद आरोपियों ने एटीएम में आग लगा दी.-सीजू एंथोनी, वार्ड पार्षद
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपियों की पहचान: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एटीएम से पैसा गायब था और एटीएम जलकर खाक हो गया था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने इस बारे में बताया कि कितने रकम की चोरी हुई है, ये अब तक पता नहीं चल पाया है. सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. इस बारे में वार्ड पार्षद का कहना है कि दोनों एटीएम से तकरीबन 15 से 20 लाख की चोरी की गई है.
देर रात बदमाशों ने एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ की. गैस कटर से एटीएम काटकर पैसे निकालकर फरार हो गए. एटीएम से कुल कितने पैसे निकाले गए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.-मनोज प्रजापति, टीआई, भिलाई नगर थाना
एटीएम में गार्ड न होने से हो रही चोरी: फिलहाल इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है. फुटेज में एक कार की पहचान की गई है, जिसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि एटीएम में गार्ड न होने के कारण लगातार एटीएम में चोरी की वारदातें सामने आ रही है.पुलिस की ओर से भी बैंक को एटीएम में गार्ड रखने की बात कही गई है.