ETV Bharat / state

Asi Thrashing Case:दारु पार्टी में एएसआई और सिपाही को पीटा, हवलदार समेत छह गिरफ्तार

भिलाई में एएसआई और सिपाही से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मारपीट में शामिल आरोपी हवलदार यशवंत ठाकुर को निलंबित करके विभागीय जांच शुरु की गई है.

Asi Thrashing Case
दारु पार्टी में एएसआई और सिपाही को पीटा
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:44 PM IST

भिलाई : भिलाई नगर थाना क्षेत्र सिपाही से हवलदार बनने की खुशी में दी गई दारू और बकरा पार्टी के दौरान सिपाही के बेटे और एएसआई के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद घायल एएसआई और सिपाही को सेक्टर नाइन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.दोनों ही घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं मारपीट करने वाले हवलदार और उसके बेटे समेत छह आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं एसपी ने आरोपी हवलदार को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

कैसे हुई थी मारपीट : भिलाई नगर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने प्रमोशन मिलने की खुशी में अपने साथी सहकर्मियों के लिए दारू और बकरा की पार्टी रखी थी. सिपाहियों ने एक वाट्सएप ग्रुप में इस पार्टी के इन्वीटेशन वाला वीडियो डाला था. इसी ग्रुप में नगपुरा पुलिस चौकी का हवलदार आरोपी यशवंत ठाकुर भी था. रविवार की शाम को सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम के पास की झाड़ियों में पार्टी बकरा दारू पार्टी शुरू हुई. इस पार्टी में हवलदार यशवंत ठाकुर भी पहुंचा था. जहां झाड़ियों में पुलिसकर्मियों में जमकर मदिरापान किया.शराब पीने के बाद यशवंत ठाकुर और भिलाई नगर थाना की पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक प्रेम सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

एएसआई ने मामला किया शांत : शराब पार्टी में दारू के नशे में धुत जब दो आरक्षक भिड़े तो भिलाई नगर थाने के एएसआई गुप्तेश्वर यादव ने इस झगड़े को शांत करवाया.इसके बाद गुप्तेश्वर यादव के कहने पर प्रेम सिंह ने यशवंत ठाकुर से माफी भी मांग ली.लेकिन समझौते और माफी के बाद भी यशवंत का गुस्सा सिर से नहीं उतरा.यशवंत ने मारपीट की जानकारी अपने बेटे शिवम ठाकुर को दी. जो एक वाहन और बाइक में 10 से अधिक लड़के लेकर मौके पर पहुंच गया.

हवलदार के बेटे ने किया एएसआई पर हमला : दारू पार्टी में जैसे ही बदमाशों का दल पहुंचा वैसे ही एएसआई पर सभी लड़के हॉकी और स्टिक लेकर टूट पड़े.इस दौरान आरोपियों ने एएसआई को जान से मारने की कोशिश की.आरोपी शिवम ठाकुर ने एएसआई को घसीटकर चार पहिया वाहन के सामने लाया और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.लेकिन मौके पर मौजूद सिपाही अनिल गुप्ता ने एएसआई को बचा लिया. लेकिन आरोपियों ने एएसआई को छोड़कर सिपाही अनिल गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामले को संभाला.

Road Accident In Bilaspur : रोड एक्सीडेंट में आबकारी अधिकारी की मौत, हाई स्पीड बनी मौत की वजह
Fire In Korba: कोरबा के टीपी नगर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 10 दुकानें खाक
Janjgir Champa Accident: जांजगीर चांपा कोरबा रोड में भीषण सड़क हादसा, जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर

एसपी ने की कार्रवाई : इसकी जानकारी लगते ही भिलाई नगर थाना की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों घायल पुलिस कर्मी गुप्तेश्वर यादव और अनिल गुप्ता को सेक्टर- नौ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैय जहां उनका इलाज जारी है. दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एएसआई से मारपीट करने वाले हवलदार यशवंत ठाकुर और उसके बेटे शिवम ठाकुर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. हवलदार यशवंत ठाकुर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा रही है.

भिलाई : भिलाई नगर थाना क्षेत्र सिपाही से हवलदार बनने की खुशी में दी गई दारू और बकरा पार्टी के दौरान सिपाही के बेटे और एएसआई के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद घायल एएसआई और सिपाही को सेक्टर नाइन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.दोनों ही घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं मारपीट करने वाले हवलदार और उसके बेटे समेत छह आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं एसपी ने आरोपी हवलदार को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

कैसे हुई थी मारपीट : भिलाई नगर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने प्रमोशन मिलने की खुशी में अपने साथी सहकर्मियों के लिए दारू और बकरा की पार्टी रखी थी. सिपाहियों ने एक वाट्सएप ग्रुप में इस पार्टी के इन्वीटेशन वाला वीडियो डाला था. इसी ग्रुप में नगपुरा पुलिस चौकी का हवलदार आरोपी यशवंत ठाकुर भी था. रविवार की शाम को सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम के पास की झाड़ियों में पार्टी बकरा दारू पार्टी शुरू हुई. इस पार्टी में हवलदार यशवंत ठाकुर भी पहुंचा था. जहां झाड़ियों में पुलिसकर्मियों में जमकर मदिरापान किया.शराब पीने के बाद यशवंत ठाकुर और भिलाई नगर थाना की पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक प्रेम सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

एएसआई ने मामला किया शांत : शराब पार्टी में दारू के नशे में धुत जब दो आरक्षक भिड़े तो भिलाई नगर थाने के एएसआई गुप्तेश्वर यादव ने इस झगड़े को शांत करवाया.इसके बाद गुप्तेश्वर यादव के कहने पर प्रेम सिंह ने यशवंत ठाकुर से माफी भी मांग ली.लेकिन समझौते और माफी के बाद भी यशवंत का गुस्सा सिर से नहीं उतरा.यशवंत ने मारपीट की जानकारी अपने बेटे शिवम ठाकुर को दी. जो एक वाहन और बाइक में 10 से अधिक लड़के लेकर मौके पर पहुंच गया.

हवलदार के बेटे ने किया एएसआई पर हमला : दारू पार्टी में जैसे ही बदमाशों का दल पहुंचा वैसे ही एएसआई पर सभी लड़के हॉकी और स्टिक लेकर टूट पड़े.इस दौरान आरोपियों ने एएसआई को जान से मारने की कोशिश की.आरोपी शिवम ठाकुर ने एएसआई को घसीटकर चार पहिया वाहन के सामने लाया और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.लेकिन मौके पर मौजूद सिपाही अनिल गुप्ता ने एएसआई को बचा लिया. लेकिन आरोपियों ने एएसआई को छोड़कर सिपाही अनिल गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामले को संभाला.

Road Accident In Bilaspur : रोड एक्सीडेंट में आबकारी अधिकारी की मौत, हाई स्पीड बनी मौत की वजह
Fire In Korba: कोरबा के टीपी नगर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, 10 दुकानें खाक
Janjgir Champa Accident: जांजगीर चांपा कोरबा रोड में भीषण सड़क हादसा, जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर

एसपी ने की कार्रवाई : इसकी जानकारी लगते ही भिलाई नगर थाना की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों घायल पुलिस कर्मी गुप्तेश्वर यादव और अनिल गुप्ता को सेक्टर- नौ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैय जहां उनका इलाज जारी है. दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एएसआई से मारपीट करने वाले हवलदार यशवंत ठाकुर और उसके बेटे शिवम ठाकुर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. हवलदार यशवंत ठाकुर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.