ETV Bharat / state

कुम्हारी ओव्हरब्रिज हादसे में कार्रवाई, लापरवाह इंजीनियर गिरफ्तार - आजूराम देवांगन और प्रतिमा देवांगन

Action in Kumhari overbridge accident कुम्हारी फ्लाईओवर से गिरकर हुई दंपति की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शिकायत के बाद लापरवाही बरतने वाले सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुल के निर्माणाधीन हिस्से को बिना संकेतक लगाए खुला छोड़ दिया गया था.जिसके कारण सड़क पुल के छोर पर खत्म हो गई थी. रात के अंधेरे में मोपेड सवार दंपती और एक कार सवार धोखे से निर्माणाधीन वाले हिस्से की ओर तेज गति से गए.जहां दुर्घटना हो गई.durg latest news

durg latest news
कुम्हारी ओव्हरब्रिज हादसे में कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:58 PM IST

दुर्ग: कुम्हारी नेशनल हाईवे (Kumhari National Highway) में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज में 9 दिसबंर की रात बाइक और कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की गिरने से जान चली गई थी. जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने इस घटना में निर्माणाधीन कंपनी के डायरेक्टर और असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था. कुम्हारी पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर को इस मामले में गिरफ्तार किया है.Action in Kumhari overbridge accident

कैसे हुआ था हादसा : कुम्हारी में अधूरे निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज में 9 दिसंबर की रात एक कार और बाइक गिराने का मामला सामने आया था. निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरकर मोपेड सवार पति- पत्नी की मौत हुई थी. वहीं मोपेड में सवार उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी.मृतक दंपत्ति चंगोराभाठा रायपुर का रहने वाला है. जिनके नाम आजूराम देवांगन और प्रतिमा देवांगन थे. मृतक आजूराम देवांगन सब्जी का कारोबार करता था.मृतक अपनी पत्नी बेटी को लेकर किसी शादी समारोह में शामिल होने कुम्हारी के जंजगिरी गया थे. जहां से रायपुर वापसी के दौरान रात को फ्लाईओवर ब्रिज पर हादसे का शिकार हो गया.Vehicle fell Durg Kumhari Overbridge

ये भी पढ़ें- कुम्हारी फ्लाईओव्हर में भीषण हादसा दो की मौत


कार सवार भी पुल से गिरा : वहीं घटना के बाद एक कार फ्लाई ओवर ब्रिज पर गिरी गई कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार को जान बचा गई. पुलिस ने ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर होने पर रॉयल इंफ्रा के कंपनी सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढही को गिरफ्तार किया है. वहीं कंपनी के अन्य लोगों की पातासाजी में पुलिस जुटी है. negligent engineer arrested

दुर्ग: कुम्हारी नेशनल हाईवे (Kumhari National Highway) में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज में 9 दिसबंर की रात बाइक और कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की गिरने से जान चली गई थी. जिसके बाद कुम्हारी पुलिस ने इस घटना में निर्माणाधीन कंपनी के डायरेक्टर और असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था. कुम्हारी पुलिस ने असिस्टेंट मैनेजर को इस मामले में गिरफ्तार किया है.Action in Kumhari overbridge accident

कैसे हुआ था हादसा : कुम्हारी में अधूरे निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज में 9 दिसंबर की रात एक कार और बाइक गिराने का मामला सामने आया था. निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरकर मोपेड सवार पति- पत्नी की मौत हुई थी. वहीं मोपेड में सवार उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी.मृतक दंपत्ति चंगोराभाठा रायपुर का रहने वाला है. जिनके नाम आजूराम देवांगन और प्रतिमा देवांगन थे. मृतक आजूराम देवांगन सब्जी का कारोबार करता था.मृतक अपनी पत्नी बेटी को लेकर किसी शादी समारोह में शामिल होने कुम्हारी के जंजगिरी गया थे. जहां से रायपुर वापसी के दौरान रात को फ्लाईओवर ब्रिज पर हादसे का शिकार हो गया.Vehicle fell Durg Kumhari Overbridge

ये भी पढ़ें- कुम्हारी फ्लाईओव्हर में भीषण हादसा दो की मौत


कार सवार भी पुल से गिरा : वहीं घटना के बाद एक कार फ्लाई ओवर ब्रिज पर गिरी गई कार का एयरबैग खुलने से कार में सवार को जान बचा गई. पुलिस ने ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर होने पर रॉयल इंफ्रा के कंपनी सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढही को गिरफ्तार किया है. वहीं कंपनी के अन्य लोगों की पातासाजी में पुलिस जुटी है. negligent engineer arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.