दुर्ग: लंबे समय से संचालित स्पा सेंटरों (spa center) पर दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने कार्रवाई की. इसके साथ ही संचालकों को तलब करके स्पा में सेंटरों में काम करने वाली युवतियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए. पुलिस ने गुमास्ता लाइसेंस (Gumasta License) और अन्य दस्तावेज पेश करने को कहा है. विगत दिनों स्पा सेंटरों की आड़ में वेश्यावृत्ति (prostitution) की शंका पर पुलिस ने शहर में संचालित स्पा सेंटर में एक साथ दबिश दी थी.
शहर में सैलून और हेल्थ केयर के आड़ में स्पा सेंटर का संचालन करने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया था. जिसमें 16 स्पा सेंटरों पर पुलिस ने एक साथ कार्रवाई की थी. जिसमें कई स्पा सेंटर बंद मिले थे, तो कई स्पा सेंटर से गुप्त दरवाजे से काम करने वाले युवतियों फरार मिली. पुलिस ने सभी स्पा सेंटर के संचालकों को नोटिस जारी कर कंट्रोल रूम में तलब होने को कहा था. जिसमें अधिकांश स्पा सेंटरों के संचालक शामिल हुए. लेकिन जो स्पा सेंटर के संचालक शामिल नहीं हुए. वह जल्द उपस्थित होकर दस्तावेज पेश करेंगे.
पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई
वहीं खामियां पाए जाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग जुट गई है. पुलिस ने पेश हुए संचालकों से दस्तावेज पेश करने को कहा है. जिसमें कई खामिया सामने आई है. कई संचालकों के पास गुमास्ता लाइसेंस नहीं होने के बावजूद स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था और बिना अनुभव के वाले युवतियों से काम कराया जा रहा था.
स्पा सेंटर में देह व्यापार का शक, पुलिस के पहुंचने से पहले गुप्त दरवाजे से भागी युवतियां
युवतियों की भी हो रही है पहचान
संचालकों के द्वारा बाहर से काम करने आने वाली युवतियों की जानकारी संबंधित थाने या चौकी में नहीं दिया गया था. ऐसे संचालकों को हिदायत दी गई है कि आगामी समय में इनका गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इन स्पा सेंटर पर कार्रवाई की थी. जिसमें भिलाई के नेहरू नगर के एसेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंसेशन स्पा सूर्या मॉल, ओरा थाई स्पा सूर्या मॉल, अवनी ट्रू स्पा सूर्या मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल शामिल हैं.
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत मिली थी. शहर के विभिन्न स्पा सेंटर पर एक साथ रेड की कार्रवाई की गई. जिसके बाद संचालकों को तलब किया गया. संचालकों ने पुलिस के सामने दस्तावेज पेश किए हैं, जिसमें सैलून के नाम पर गुमास्ता लाइसेंस जारी किया गया है. पुलिस जांच में पाया गया है कि इन दस्तावेजों में खामियां पाई गई है. वहीं स्पा सेंटरों में काम करने के लिए असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल से युवतियों को बुलाकर काम करवाया जा रहा था, जो बिना अनुभव वाले युवतियों से स्पा का संचालक कराया जाता था.