ETV Bharat / state

accused of firing on road arrested:भिलाई में सड़क पर फायरिंग, दो आरोपी अरेस्ट - Bhilai Township

durg crime news दुर्ग पुलिस ने आज दो ऐसे गोलीबाजों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने देशी कट्टे से भिलाई टाउनशिप की सड़क पर फायरिंग कर बकायदा पहले उसका वीडियो बनाया और फिर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड कर दिया. पुलिस को जब यह वीडियो हाथ लगा.तब आरोपी भी महज चंद घंटों में पकड़े गए. दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 तलवार और 3 देशी कट्टा सहित 2 नग जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

accused of firing on road arrested in bhilai
भिलाई में सड़क पर फायरिंग,
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:12 PM IST

भिलाई में सड़क पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

भिलाई: दुर्ग जिले के शहरी क्षेत्र में बढ़ते चाकूबाजी एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने नजर बनाए रखी है. इसी कड़ी में आज भट्टी थाना पुलिस के पास एक ऐसा वीडियो हाथ लगा. जिसमे दो युवकों के द्वारा इंस्टाग्राम में देशी कट्टे से टाउनशिप में फायरिंग करते हुए दिखाया जा रहा था. पुलिस ने जब इनके द्वारा की गई पोस्ट की पड़ताल की. तब सेक्टर 2 निवासी आकाश सिंह की पहचान की गई. पुलिस के पूछताछ किए जाने के बाद उसके दोस्त नीरज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी : पुलिस ने जब युवकों से जानकारी ली.तब पहले तो दोनों युवक टालमटोल करते रहे. लेकिन कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर दोनों आरोपियों ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस रखना स्वीकार किया है. पुलिस ने आकाश सिंह पास ने 1 नग देशी कट्टा और तलवार और नीरज ने 2 देशी समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. आकाश सिंह ने देशी कट्टा को पटना(बिहार) से तो नीरज ने 2 देशी कट्टा और जिंदा कारतूस को गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से खरीदकर लाया था. आरोपी नीरज के पास एक चाकू भी बरामद किया जिसे ऑनलाइन साइड से मंगाया था.

ये भी पढ़ें- आरक्षक पर हुई चाकूबाजी, एएसआई के भतीजे पर लगा आरोप

रौब दिखाने के लिए बनाया वीडियो :दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''दोनों आरोपियों ने दोस्त के जन्मदिन पर केक काटने के बाद देशी कट्टा से 2 राउंड हवाई फायरिंग की थी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था. वीडियो पुलिस के हाथ लगा. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी युवकों ने अपना रौब दिखाने के लिए इंस्टाग्राम में फायरिंग करते हुए वीडियो को अपलोड किया था. वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है.''

भिलाई में सड़क पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

भिलाई: दुर्ग जिले के शहरी क्षेत्र में बढ़ते चाकूबाजी एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने नजर बनाए रखी है. इसी कड़ी में आज भट्टी थाना पुलिस के पास एक ऐसा वीडियो हाथ लगा. जिसमे दो युवकों के द्वारा इंस्टाग्राम में देशी कट्टे से टाउनशिप में फायरिंग करते हुए दिखाया जा रहा था. पुलिस ने जब इनके द्वारा की गई पोस्ट की पड़ताल की. तब सेक्टर 2 निवासी आकाश सिंह की पहचान की गई. पुलिस के पूछताछ किए जाने के बाद उसके दोस्त नीरज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों की गिरफ्तारी : पुलिस ने जब युवकों से जानकारी ली.तब पहले तो दोनों युवक टालमटोल करते रहे. लेकिन कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर दोनों आरोपियों ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस रखना स्वीकार किया है. पुलिस ने आकाश सिंह पास ने 1 नग देशी कट्टा और तलवार और नीरज ने 2 देशी समेत 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. आकाश सिंह ने देशी कट्टा को पटना(बिहार) से तो नीरज ने 2 देशी कट्टा और जिंदा कारतूस को गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से खरीदकर लाया था. आरोपी नीरज के पास एक चाकू भी बरामद किया जिसे ऑनलाइन साइड से मंगाया था.

ये भी पढ़ें- आरक्षक पर हुई चाकूबाजी, एएसआई के भतीजे पर लगा आरोप

रौब दिखाने के लिए बनाया वीडियो :दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''दोनों आरोपियों ने दोस्त के जन्मदिन पर केक काटने के बाद देशी कट्टा से 2 राउंड हवाई फायरिंग की थी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था. वीडियो पुलिस के हाथ लगा. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी युवकों ने अपना रौब दिखाने के लिए इंस्टाग्राम में फायरिंग करते हुए वीडियो को अपलोड किया था. वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.