दुर्ग: पादमनाभपुर चौकी के बोरसी स्थित सुने मकान से पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 3 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 70 लीटर देशी मदिरा के साथ 40 लीटर स्प्रिट बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि BIT कॉलेज के पास दो युवकों द्वारा अवैध रूप से शराब सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवको को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, तो मामले में पता चला कि बोरसी क्षेत्र में एक मकान किराए में लेकर अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला स्प्रिट समेत अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुई. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.