ऐसे मिला सुराग
मामला 31 मार्च की रात का है. आरोपी लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजाज शो रूम में ग्रिल और तिजोरी काटकर 9 लाख 57 हजार रुपये पार कर दिए थे.शो रूम संचालक ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की ओर से 35 सदस्यीय टीम ने आरोपी की तलाश शुरूकी . इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी बालाघाट चौकी के गांव बीजाटोला में मौजूद है.
छापा मारकर किया गिरफ्तार
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने गांव में छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा.आरोपी के पास से स्कूटर, कटर और 8 लाख 32 हजार रुपए की नकदी बरामद किया गया है. वहीं आसपास के क्षेत्रों में घटी वारदातों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कई खुलासे होने की उम्मीद
बता दें कि आरोपी कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग सहित अन्य जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इससे पहले आरोपी राजनांदगांव जेल से बाहर आया था. मामले में पुलिस की तत्परता और घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझाने में आईजी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.