ETV Bharat / state

दुर्ग : चोरी का आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद - 8 लाख 32 हजार नकद

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मौजूद बजाज शो रूम में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

8 लाख 32 हजार नकद
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:40 PM IST

8 लाख 32 हजार नकद समेत अन्य सामान बरामद
दुर्ग: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजाज शो रूम में हुई चोरी के मामले की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक्टिवा, कटर और 8 लाख 32 हजार रुपए की नकदी बरामद की है.

ऐसे मिला सुराग

मामला 31 मार्च की रात का है. आरोपी लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजाज शो रूम में ग्रिल और तिजोरी काटकर 9 लाख 57 हजार रुपये पार कर दिए थे.शो रूम संचालक ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की ओर से 35 सदस्यीय टीम ने आरोपी की तलाश शुरूकी . इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी बालाघाट चौकी के गांव बीजाटोला में मौजूद है.

छापा मारकर किया गिरफ्तार

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने गांव में छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा.आरोपी के पास से स्कूटर, कटर और 8 लाख 32 हजार रुपए की नकदी बरामद किया गया है. वहीं आसपास के क्षेत्रों में घटी वारदातों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

कई खुलासे होने की उम्मीद

बता दें कि आरोपी कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग सहित अन्य जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इससे पहले आरोपी राजनांदगांव जेल से बाहर आया था. मामले में पुलिस की तत्परता और घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझाने में आईजी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

8 लाख 32 हजार नकद समेत अन्य सामान बरामद
दुर्ग: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजाज शो रूम में हुई चोरी के मामले की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक्टिवा, कटर और 8 लाख 32 हजार रुपए की नकदी बरामद की है.

ऐसे मिला सुराग

मामला 31 मार्च की रात का है. आरोपी लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजाज शो रूम में ग्रिल और तिजोरी काटकर 9 लाख 57 हजार रुपये पार कर दिए थे.शो रूम संचालक ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस की ओर से 35 सदस्यीय टीम ने आरोपी की तलाश शुरूकी . इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी बालाघाट चौकी के गांव बीजाटोला में मौजूद है.

छापा मारकर किया गिरफ्तार

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने गांव में छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा.आरोपी के पास से स्कूटर, कटर और 8 लाख 32 हजार रुपए की नकदी बरामद किया गया है. वहीं आसपास के क्षेत्रों में घटी वारदातों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

कई खुलासे होने की उम्मीद

बता दें कि आरोपी कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग सहित अन्य जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इससे पहले आरोपी राजनांदगांव जेल से बाहर आया था. मामले में पुलिस की तत्परता और घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझाने में आईजी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Intro:भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 31 मार्च की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बजाज शो रूम में अज्ञात चोरो द्वारा ग्रील और तिजोरी को काटकर 9.57 हजार की चोरी की गई थी। मामले की शिकायत शो रूम संचालक ने पुलिस को दी जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी का चेहरा पहचान करते हुए पुलिस तलाश में जुट गई और आरोपी से जुड़े रिकार्ड खंगालने लगी। पुलिस ने आरोपी की पहचान लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू के नाम पर की जिसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के 12 मामले पंजीबद्ध है....Body:आरोपी कवर्धा जिले का निगरानीशुदा बदमाश है जो कि जिला बदर था उसी दौरान उसने दुर्ग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने 35 सदस्यीय टीम बनाकर आरोपी की तलाश में पतासाजी की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को बालाघाट चौकी के ग्राम बीजाटोला में होना पाया गया पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे घटना में प्रयुक्त होने वाले एक्टिवा, कटर व चोरी की रकम 8 लाख 32 हजार बरामद कर हिरासत में ले लिया। वही आसपास क्षेत्र में घटी वारदातों के संबंद्ध में भी आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है,पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी कवर्धा,राजनांदगांव, दुर्ग सहित अन्य जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है पूर्व में आरोपी राजनांदगांव जेल से छुड़कर बाहर आया था पुलिस अब इस शातिर चोर को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में लग गयी है। मामले में पुलिस की तत्परता व घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझा देने के लिए आईजी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है...

बाइट:- प्रखर पांडे ,पुलिस अधीक्षक दुर्ग


कोमेन्द्र सोनकर,दुर्गConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.