ETV Bharat / state

नागपुर के ATM मशीन से 14 लाख की चोरी करने वाला आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार - नागपुर के ATM से चोरी

महाराष्ट्र के नागपुर के एटीएम से 14 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को दुर्ग में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

thief arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 10:57 AM IST

दुर्ग: महाराष्ट्र के नागपुर में 6 एटीएम मशीनों से 14 लाख की लूट करने वाले आरोपी को नाकाबंदी कर दुर्ग की सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को संजय नगर तालाब के पास पकड़ा है. आरोपी का नाम रविशंकर बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को नागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि गुरुवार की रात को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई से सूचना मिली थी कि नागपुर के एटीएम से 14 लाख रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से दुर्ग, रायपुर की ओर भागे हैं. सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस कोसानाला टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान एक कार चालक टोल प्लाजा में बिना चेकिंग के लिए रुके फरार हो गया. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है.

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले तो गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि नागपुर में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से वो कार्ड का क्लोन तैयार कर रुपयों की चोरी किया करता था.

पढ़ें: रायपुर: होलसेल की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने गबन किए 28 लाख रुपए

नागपुर पुलिस को किया गया सुपुर्द

पुलिस ने बताया कि आरोपी रविशंकर पिछले एक हफ्ते से बिहार में अपनी मौसी के घर रह रहा था. 17 सितंबर को आरोपी के मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर नागपुर से राजनांदगांव की ओर भागने की जानकारी मिली थी. आरोपी का आखिरी लोकेशन गुरुनाथ अस्पताल सुपेला पाया गया, जिसके बाद नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने बताया कि उसने चुराए रुपयों को अपनी मौसी के घर पर रखा है. इसके साथ ही कुछ रुपए को अपने खाते में जमा करने की बात कही है. फिलहाल आरोपी को नागपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

दुर्ग: महाराष्ट्र के नागपुर में 6 एटीएम मशीनों से 14 लाख की लूट करने वाले आरोपी को नाकाबंदी कर दुर्ग की सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को संजय नगर तालाब के पास पकड़ा है. आरोपी का नाम रविशंकर बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को नागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि गुरुवार की रात को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई से सूचना मिली थी कि नागपुर के एटीएम से 14 लाख रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से दुर्ग, रायपुर की ओर भागे हैं. सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस कोसानाला टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान एक कार चालक टोल प्लाजा में बिना चेकिंग के लिए रुके फरार हो गया. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है.

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले तो गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि नागपुर में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से वो कार्ड का क्लोन तैयार कर रुपयों की चोरी किया करता था.

पढ़ें: रायपुर: होलसेल की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने गबन किए 28 लाख रुपए

नागपुर पुलिस को किया गया सुपुर्द

पुलिस ने बताया कि आरोपी रविशंकर पिछले एक हफ्ते से बिहार में अपनी मौसी के घर रह रहा था. 17 सितंबर को आरोपी के मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर नागपुर से राजनांदगांव की ओर भागने की जानकारी मिली थी. आरोपी का आखिरी लोकेशन गुरुनाथ अस्पताल सुपेला पाया गया, जिसके बाद नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने बताया कि उसने चुराए रुपयों को अपनी मौसी के घर पर रखा है. इसके साथ ही कुछ रुपए को अपने खाते में जमा करने की बात कही है. फिलहाल आरोपी को नागपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.