दुर्ग: पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है. आरक्षक पर आरोप है कि उसने अपने विभाग के प्रधान आरक्षक की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरक्षक को रायपुर के आरंग से गिरफ्तार किया है.
राजनांदगांवः नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फेसबुक के जरिए की थी दोस्ती
आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू नेवई थाना में पदस्थ है. 2019 में उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से थाने में ही पदस्थ आरक्षक की बेटी से हुई थी. इसके बाद जनवरी 2020 में आरोपी ने छात्रा को मिलने बुलाया. इस दौरान आरक्षक ने अपने प्रेम का इजहार कर दिया.
शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म
आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने आरक्षक से शादी की बात कही तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
इस मामले को लेकर पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर गृहमंत्री तक शिकायत की थी. जिसके बाद 2 महीने बाद पुलिस आरक्षक हुलेश्वर साहू की तलाश में जुट गई. आरोपी रायपुर के आरंग में पुलिस से छिपकर रह रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.