ETV Bharat / state

दुर्ग: 500 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन - छत्तीसगढ़ में टीकाकरण

दुर्ग में टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. यहां डॉ. सुगम सावंत और रजनी साहू ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. इसके साथ ही जिले में कुल 500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है.

corona vaccination in durg
दुर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:05 PM IST

दुर्ग: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रेदशभर में शनिवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जिले में कुल 500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा है. इसके लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं.

दुर्ग में पहला टीका जिला अस्पताल की डॉ. सुगम सावंत को लगाया गया है. वहीं बैकुंठधाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन ट्रेनर रजनी साहू को वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण के दौरान तमाम स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित नजार आए. इस दौरान ETV भारत ने रजनी साहू से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आप भी टीका लगाएं. उन्होंने ये भी कहा कि टीका लगने के बाद ये न सोंचे कि हम कोरोना से जंग जीत गए हैं. टीका लगने के बाद भी सभी को सतर्कता बरतनी होगी.

पढ़ें: मिलिए छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके का 'श्रीगणेश' करने वालों से

5 सेंटरों में हो रहा टीकाकरण

दुर्ग जिले में टीकाकरण के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें जिला चिकित्सालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुरा और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठधाम शामिल है. इन सभी सेंटरों में 100-100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है.

28 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज

टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि सभी 5 सेंटरों पर 5-5 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लगाई गई है. जिन्हें टीका लग रहा है उन्हें दो गज की दूरी और मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिन फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है. उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा.

दुर्ग: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रेदशभर में शनिवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले में भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जिले में कुल 500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा है. इसके लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं.

दुर्ग में पहला टीका जिला अस्पताल की डॉ. सुगम सावंत को लगाया गया है. वहीं बैकुंठधाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन ट्रेनर रजनी साहू को वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण के दौरान तमाम स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित नजार आए. इस दौरान ETV भारत ने रजनी साहू से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, आप भी टीका लगाएं. उन्होंने ये भी कहा कि टीका लगने के बाद ये न सोंचे कि हम कोरोना से जंग जीत गए हैं. टीका लगने के बाद भी सभी को सतर्कता बरतनी होगी.

पढ़ें: मिलिए छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके का 'श्रीगणेश' करने वालों से

5 सेंटरों में हो रहा टीकाकरण

दुर्ग जिले में टीकाकरण के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें जिला चिकित्सालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुरा और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठधाम शामिल है. इन सभी सेंटरों में 100-100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है.

28 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज

टीकाकरण को लेकर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि सभी 5 सेंटरों पर 5-5 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लगाई गई है. जिन्हें टीका लग रहा है उन्हें दो गज की दूरी और मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिन फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है. उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.