दुर्ग : पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बोरसी के मधुबन नगर में एक किराए के मकान से 167 पेटी देसी शराब जब्त की है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. आरोपियों ने शराब को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से लाया था, जिसे वे दुर्ग में ऊंची कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे. पुलिस ने मौके से एक फ्रिज भी जब्त किया है, जिसे आरोपी संभवतः शराब को ठंडा करने लिए लाए थे.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात दबिश दी और शराब जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही मकान किराए पर लिया था. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों मेंं अमित मिश्रा, रोहित बागड़ी और अभिषेक चौहान शामिल है. दुर्ग CSP विवेक शुक्ला ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः-बेमेतरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है, साथ ही पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रही है, इसके बावजूद आरोपी इतनी अधिक मात्रा में शराब की खेप लाने में सफल हो गए, जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़ेंः-सोडियम बाई कार्बोनेट के बीच रख कर ले जा रहा था गांजा, पुलिस ने धर दबोचा
बता दें कि केशकाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक ट्रक से 123 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे तस्कर सोडियम बाई कार्बोनेट से भरे ट्रक में छिपाकर ओडिशा से राजस्थान ले जा रहे थे.