दुर्ग: भिलाई स्मृति नगर चौकी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी भिलाई में रहकर नागपुर (महाराष्ट्र) में सट्टेबाजी का काम करते थे.
पकड़े गए 5 आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, LED टीवी, कैलकुलेटर, लाखों का सट्टा पर्ची सहित करीब 9 हजार 30 रूपये जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. केस में पकड़े गए 3 आरोपी नागपुर के रहने वाले है. साथ ही 2 आरोपी भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पकड़े गए आरोपी
- शाहबाज खान जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. मकान नंबर-172 स्टील नगर कैंप, भिलाई में रहता है.
- समीम उद्दीन जिसकी उम्र 37 साल है. मकान नंबर-218 स्टील नगर कैंप, भिलाई में रहता है.
- योगेश तीरथ दास ढिलवानी जिसकी उम्र 42 साल है. हेमू कॉलोनी चौक पटका, नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया जा रहा है.
- नरेश खेताम की उम्र 23 साल बताई जा रही है. 171 सूर्या नगर, कलमना रोड नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला है.
- ललित रमेश मारवले की उम्र 27 साल है. रानी दुर्गावती नगर, आदिवासी कालोनी नागपुर का रहने वाला है.
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाए. पुलिस टीम का कहना है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने पर पुलिस नजर बनाई हुई है. सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.