दुर्ग: 4 पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में मोहन नगर थाना से 3 और सुपेला थाना से 1 जवान है. जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रायपुर एम्स प्रबंधन ने की है. सभी संक्रमित जवानों को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा गया है. जैसे ही पुलिस जवानों के संक्रमित होने की जानकारी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को लगी वे तत्काल थाना पहुंचे और पूरे थाना को सैनिटाइज कराया है.
इसके अलावा अधिकारियों ने सभी स्टाफ की एक मीटिंग ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इस मामले में पुलिस संक्रमित जवानों के सम्पर्क में आए लोगों की पतासाजी में जुट गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात तक 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 52 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 2 हजार 600 से ज्यादा केस आ चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 650 के पार हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजनांदगांव में है.
पढ़ें-राजनांदगांव: खैरागढ़ में कपड़ा व्यापारी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
पुलिस जवानों को संक्रमण का खतरा
बता दें, इससे पहले भी पुलिस जवान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं. रायपुर, मुंगेली समेत कई जिलों से पुलिस जवानों के संक्रमित होने की खबर आई थी. ये कोरोना वॉरियर्स लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के संबंध में पुलिस जवानों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.