ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज़

दुर्ग में दिन पहले हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 9:33 AM IST

दुर्ग: जिले के पुलगांव थाने क्षेत्र के मोहलई में दो दिन पहले हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में एकनाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश जारी है.इन आरोपियों में एक पुलिस निगरानी शुदा बदमाश केदार निषाद भी शामिल है. ये आरोपी आए दिन नशे की हालत में गुंडा गर्दी करते रहते है

वीडियो


शनिवार सुबह पुलगांव थाने क्षेत्र के मोहलई में सामुदायिक भवन के पीछे भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर एरिया में रहने वाले बी भास्कर का शव मिला था, जिसे हत्या के बाद वहां फेंक दिया गया था. मृतक का चहरा पूरी तरह खून से सना हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आरोपियों ने मृतक के कपड़ों से कुछ घरों के दरवाजों पर खून के धब्बे बना दिए और मृतक की बाइक को घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर पंचशील नगर के रहवासी एरिया में झाड़ियों में तोड़फोड़ कर फेंक दिया था.

नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की बारीकी से तफतीश कर रही थी इसी दौरान पुलिस को आरोपियों का पता चला जिसके बाद पुलिस ने फौरान टीम बनाकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश नहीं है. मृतक नशे की हालत में रास्ता भटककर दुर्ग के पंचशील नगर पहुंच गया था उसने वहां खड़े आरोपियों से भिलाई वापस जाने का रास्ता पूछा जिसपर आरोपियों ने मृतक से बहस करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और उसे मारने पीटने लगे.

धारदार चाकू से 5 बार किया था वार
मृतक अपने आप को बचाने के चक्कर मे अपनी मोटरसायकल छोड़ पैदल ही भागते हुए सड़क से जा रहे एक मोटरसायकल से लिफ्ट मांगी जिसके बाद आरोपियों ने मृतक की मोटरसायकल और एक दूसरी मोटरसायकल से पीछा करते हुए मृतक को उस गाड़ी से उतारा और मोहलाई रोड के किनारे बने सामुदायिक भवन के पीछे सुने इलाके में ले जाकर पहले तो पत्थर से उसे घायल किया और उसके बेहोश होते ही धारदार चाकू से उसके गले मे 5 बार वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्ग: जिले के पुलगांव थाने क्षेत्र के मोहलई में दो दिन पहले हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में एकनाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश जारी है.इन आरोपियों में एक पुलिस निगरानी शुदा बदमाश केदार निषाद भी शामिल है. ये आरोपी आए दिन नशे की हालत में गुंडा गर्दी करते रहते है

वीडियो


शनिवार सुबह पुलगांव थाने क्षेत्र के मोहलई में सामुदायिक भवन के पीछे भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर एरिया में रहने वाले बी भास्कर का शव मिला था, जिसे हत्या के बाद वहां फेंक दिया गया था. मृतक का चहरा पूरी तरह खून से सना हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आरोपियों ने मृतक के कपड़ों से कुछ घरों के दरवाजों पर खून के धब्बे बना दिए और मृतक की बाइक को घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर पंचशील नगर के रहवासी एरिया में झाड़ियों में तोड़फोड़ कर फेंक दिया था.

नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की बारीकी से तफतीश कर रही थी इसी दौरान पुलिस को आरोपियों का पता चला जिसके बाद पुलिस ने फौरान टीम बनाकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश नहीं है. मृतक नशे की हालत में रास्ता भटककर दुर्ग के पंचशील नगर पहुंच गया था उसने वहां खड़े आरोपियों से भिलाई वापस जाने का रास्ता पूछा जिसपर आरोपियों ने मृतक से बहस करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और उसे मारने पीटने लगे.

धारदार चाकू से 5 बार किया था वार
मृतक अपने आप को बचाने के चक्कर मे अपनी मोटरसायकल छोड़ पैदल ही भागते हुए सड़क से जा रहे एक मोटरसायकल से लिफ्ट मांगी जिसके बाद आरोपियों ने मृतक की मोटरसायकल और एक दूसरी मोटरसायकल से पीछा करते हुए मृतक को उस गाड़ी से उतारा और मोहलाई रोड के किनारे बने सामुदायिक भवन के पीछे सुने इलाके में ले जाकर पहले तो पत्थर से उसे घायल किया और उसके बेहोश होते ही धारदार चाकू से उसके गले मे 5 बार वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या आरोपी

 

एंकर _दो दिन पहले दुर्ग के मोहलाई में युवक की गले मे चाकू से गोदकर किये गए निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है,,हत्या का कारण कोई पुरानी रंजिश या कोई बड़ा कारण नही बल्कि मृतक के द्वारा राह भटक जाने पर अपने घर वापस जाने के लिए भिलाई का रास्ता पूछने पर हुआ विवाद निकला,,आरोपी घटना स्थल क्षेत्र के करीब पंचशील नगर के नशेड़ी है जो आये दिन नशे की हालत में गुंडा गर्दी करते रहते है आरोपियों में एक पुलिस का निगरानी शुदा बदमाश केदार निषाद है,,,पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी सहित 3 आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है वही 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है...

 

वीओ_23 तारीख की सुबह मोहलई के सामुदायिक भवन के पीछे भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर के रहने वाले बी भास्कर का शव पड़ा मिला,,युवक की हत्या गले मे चाकू से गोदकर और पत्थर से वारकर की गई थी जिससे चेहरे में खून जमा हुआ था,,हत्यारो ने मृतक के मोटरसायकल को पंचशील नगर के रहवासी क्षेत्र में फेंककर खून से सने कपड़े से घटना को बदलने के नियत से कुछ घरों के दरवाजों में खूनी धब्बे बना दिये जिससे पुलिस गुमराह हो जाये,,पुलिस ने मौके पर पहुचकर तापतिष शुरू की जिसपर पहले मृतक का पता गाड़ी के नंबर से हुआ उसके बाद उस क्षेत्र के बदमाशो की जानकारी निकाली गई,,एक एक कार तार जुड़ते गए और पुलिस को आरोपियों तक पहुचने का सुराग मिला और आखिरकार पुलिस ने 3 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है .....

 

बाईट_रोहित झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,दुर्ग

 

 वीओ_हत्या का कारण सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे,,ना कोई पुरानी रंजिश ना कोई जान पहचान,,,मृतक बी भास्कर भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर का रहने वाला है वही वो नशे का आदि भी है,,,नशे की हालत में मृतक अपनी मोटरसायकल में दुर्ग के पंचशील नगर पहुच गया,,मृतक वहां पहुचकर रास्ता भटक गया उसने भिलाई वापस जाने का रास्ता वहां खड़े आरोपियों से पूछा जिसपर आरोपियों ने मृतक से बहस करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी,,बाद विवाद बढ़ते गया और आरोपियों ने मृतक को मारना पीटना शुरू कर दिया मृतक अपने आप को बचाने के चक्कर मे अपनी मोटरसायकल छोड़ पैदल ही भागते हुए सड़क से जा रहे एक मोटरसायकल से लिफ्ट मांगा जो मोहलाई तरफ जा रहा था आरोपियों ने मृतक की मोटरसायकल और एक दूसरी मोटरसायकल से पीछा करते हुए मृतक को उस गाड़ी से उतारा,,,लिफ्ट देने वाला मोटरसायकल सवार वहां से भाग गया,,,आरोपियों ने मृतक को मोहलाई रोड के किनारे बने सामुदायिक भवन के पीछे सुने इलाके में ले जाकर पहले पत्थर से घायल किया और उसके बेहोश होते ही धारदार चाकू से उसके गले मे 5 वार किए जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई,,,आरोपियों ने मृतक की बाइक को हक़तन स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर पंचशील नगर के रहवासी एरिया में झाड़ियों में तोड़फोड़ कर फेंक दिया,,,,आरोपियों ने नशे के हालत में होने के बाद भी इस पूरी घटना को दूसरा रूप देने बड़ी ही शातिराना तरीके से मृतक के खून से सने एक कपड़े से पंचशील नगर के कुछ घरों के दरवाजों पर निशान बना दिये जिससे ऐसा लगे कि मृतक अपने बचने के लिए इन घरों से मदद मांगा हो,,आखिरकार पुलिस ने इन सभी मामलों से पर्दा उठाते हुए सभी आरोपियों के नाम का खुलासा कर दिया है....

 

बाईट_रोहित झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,दुर्ग

 

वीओ_ पकड़ा गया एक आरोपी केदार निषाद पुलिस का पुराना निगरानी शुदा बदमाश है,,पुलिस ने होली के वक्त भी शांति भंग करने वालो की लिस्ट में इसका नाम भी रखा था जिसे पकड़ने के प्रयास भी पुलिस ने किए थे लेकिन शातिर बदमाश पुलिस के गिरफ्त से बाहर रहा,,,समय रहते अगर ये बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ जाता तो आज एक घर का चिराग ना बुझता......

 

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग

 

नोट_इस खबर का विजुअल और बाईट FTP किया हूँ चेक कर लीजियेगा

 

Last Updated : Mar 26, 2019, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.