दुर्ग: पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (FASP) टीएस ख्वाजा के बैंक खाते को हैक कर ठगों ने 17 लाख रुपए पार कर दिया. ठगों ने पेंशन संबंधित जानकारियां अपटेड करने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया.
जिस बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर हुई है. उसके खातेधारक के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फर्जी कॉल कर दिया वारदात को अंजाम
शहर पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि 'पूर्व एएसपी टीएस ख्वाजा ने जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत की है. उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने SBI का बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि आपने अपना पेंशन एकांउट अपडेट कराया है या नहीं कराया, तो एक लिंक भेज रहा हूं, उसमें पूरा डिटेल भर दें, पेंशन एकाउंट अपडेट हो जाएगा. झांसे में आकर पूर्व ASP ख्वाजा ने ठगों की ओर से दिए गए SBI की फर्जी लिंक पर डिटेल भेज दिया, जिसे पूर्व ASP ने ओपन कर फॉर्म भर दिया. इसके बाद ठगों ने उनकी पेंशन अपडेट करने के नाम पर लगभग 17 लाख रुपए उड़ा दिए.
बहरहाल, ठगी करने वाले गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना की जाएगी'.
पढ़ें- दुर्ग : सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, कलेक्टर और SP ने किया पौधरोपण
ठगों ने SBI और ICICI दो अलग-अलग बैंक से दो बार में कुल 17 लाख रुपए निकाले हैं.