ETV Bharat / state

लॉकडाउन के छठवें दिन दुर्ग में मिले 1651 नए कोरोना मरीज

दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या लॉकडाउन के बाद भी कम नहीं हुई है. जिले में एक ही दिन कुल 1651 नए संक्रमित मिले.

1651 new corona cases found in durg in sixth day of lockdown
दुर्ग में कोरोना
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 11:26 AM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के छठवें दिन 1651 नए संक्रमित मिले. शनिवार से नए मरीजों की संख्या में गिरावट जरूर दर्ज हुई, लेकिन मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मेडिकल बुलेटिन की माने तो रविवार को दुर्ग जिले में 3252 सैंपल लिए गए, जबकि 2873 मरीजों ने कोरोना को मात दी, ये अब तक का सबसे बड़ा रिकवरी रेट है.

1651 new corona cases found in durg in sixth day of lockdown
दुर्ग में बढ़ी कोरोना केस की संख्या

दुर्ग में लॉकडाउन से शहर की गलियां वीरान


कोरोना के मामले में दुर्ग जिला इस वक्त हॉटस्पाट बना हुआ है. जिसकी वजह से दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक का सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पांचवे दिन यानी शनिवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले थे. उसके साथ ही मौत के आंकडे भी अधिक थे. हालांकि पहले की तुलना में कोरोना संक्रमितों के मामले में 600 कम मरीज मिले हैं. जानकारों की मानें तो लॉकडाउन का असर है, जिसकी वजह से इतनी कमी आई है. हालांकि मौत के मामले चौकाने वाले जरूर है, जिसके लिए प्रशासन की ओर से कवायद जारी है.

संविदा भर्ती के लिए इंटरर्व्यू

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों में नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कर रही है. यह साक्षात्कार 13 अप्रैल और 19 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जाएगा. इसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा. इसके माध्यम से वार्डबॉय, स्टाफ नर्स, आईसीयू प्रशिक्षित स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आए आवेदकों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट WWW.DURG.NIC.IN में विजिट कर सकते हैं.

दवाई विततरण के लिए हेल्पलाइन नंबर

कोविड-19 मरीजों को दवाई वितरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. दुर्ग निगम के लिए 7999331245, भिलाई निगम के लिए 9425512559, रिसाली निगम के लिए 9754396851, 9109380115 और चरोदा निगम के लिए 9826429698 से संपर्क किया जा सकता है.

अंतिम संस्कार के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

कोविड -19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दुर्ग निगम के लिए 8319766619, 883931108, भिलाई निगम के लिए 8839211151, रिसाली निगम के लिए 7828216065, 9893526715 और चरोदा निगम के लिए 9977719988, 9907148292, 9300714327 से संपर्क किया जा सकता है.

होम आइसोलेशन या डाक्टरी सलाह
कोरोना से संबंधित यदि डाक्टरी सलाह या होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं वह इन नंबरों में काल कर सकते हैं. दुर्ग निगम के लिए 07882215152, भिलाई निगम के लिए 07882320077, 07882328413 रिसाली निगम के लिए 07882328412 और चरोदा निगम के लिए 07882215153 से संपर्क किया जा सकता है.

जिला प्रशासन कंट्रोल रूम
जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 07882210772,73,74,75,78 से संपर्क कर सकते हैं. 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के लिए पूरे दुर्ग जिले के लिए सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक के लिए 9399833005 और रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 9425557895 से संपर्क किया जा सकता है. ई-पास के लिए 07882322009 से संपर्क किया जा सकता है.

कलेक्टर ने की युवाओं से अपील
कोरोना से जिले में हो रहे संक्रमण की समीक्षा करने पर पाया गया है कि जिले में कोविड से युवा भी गंभीर रूप से संक्रमित हो रहे हैं. कुछ की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. कम उम्र के युवाओं को भी इससे संक्रमण हो रहा है. इससे यह स्पष्ट है कि कोरोना को लेकर हर आयु वर्ग के नागरिक को बेहद एहतियात रखने की जरूरत है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने युवाओं से अपील की है कि कोविड के खतरे की गंभीरता को देखते हुए बेवजह बाहर निकलने का किसी तरह से जोखिम ना लें.

एक अप्रैल से अब तक की स्थिति

  • 1 अप्रैल – 996 केस – 7 मौतें
  • 2 अप्रैल – 964 केस- 7 मौतें
  • 3 अप्रैल - 857 केस-10 मौतें
  • 4 अप्रैल- 995 केस-10 मौतें
  • 5 अप्रैल-1169 केस-6 मौतें
  • 6 अप्रैल- 1838 केस-9 मौतें
  • 7 अप्रैल-1664 केस-6 मौतें
  • 8 अप्रैल- 2132 केस-19 मौतें
  • 9 अप्रैल- 1786 केस-21 मौतें
  • 10 अप्रैल – 2272केस – 27 मौतें
  • 11 अप्रैल – 1651 केस – 26 मौतें

एक नजर में देखें जिले की स्थिति

  • दुर्ग में लॉकडाउन- 6 से 14 अप्रैल तक
  • कोरोना से मौत- 939
  • एक्टिव केस- 16758
  • दुर्ग में आबादी लगभग 20 लाख
  • निजी और शासकीय अस्पतालों में कुल 1483 बेड, 706 ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर 89
  • पाटन में 25 आक्सीजन नए बेड बनाने की तैयारी
  • जिले में 60 से अधिक कंटेनमेंट जोन
  • जिले में पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, एटीएम, दवाई दुकानें खुली है
  • दुर्ग में दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है
  • शहर में चार मुक्तिशाम, जहां रोजाना जल रही लाशें

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के छठवें दिन 1651 नए संक्रमित मिले. शनिवार से नए मरीजों की संख्या में गिरावट जरूर दर्ज हुई, लेकिन मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मेडिकल बुलेटिन की माने तो रविवार को दुर्ग जिले में 3252 सैंपल लिए गए, जबकि 2873 मरीजों ने कोरोना को मात दी, ये अब तक का सबसे बड़ा रिकवरी रेट है.

1651 new corona cases found in durg in sixth day of lockdown
दुर्ग में बढ़ी कोरोना केस की संख्या

दुर्ग में लॉकडाउन से शहर की गलियां वीरान


कोरोना के मामले में दुर्ग जिला इस वक्त हॉटस्पाट बना हुआ है. जिसकी वजह से दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक का सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पांचवे दिन यानी शनिवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले थे. उसके साथ ही मौत के आंकडे भी अधिक थे. हालांकि पहले की तुलना में कोरोना संक्रमितों के मामले में 600 कम मरीज मिले हैं. जानकारों की मानें तो लॉकडाउन का असर है, जिसकी वजह से इतनी कमी आई है. हालांकि मौत के मामले चौकाने वाले जरूर है, जिसके लिए प्रशासन की ओर से कवायद जारी है.

संविदा भर्ती के लिए इंटरर्व्यू

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों में नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कर रही है. यह साक्षात्कार 13 अप्रैल और 19 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जाएगा. इसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा. इसके माध्यम से वार्डबॉय, स्टाफ नर्स, आईसीयू प्रशिक्षित स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आए आवेदकों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट WWW.DURG.NIC.IN में विजिट कर सकते हैं.

दवाई विततरण के लिए हेल्पलाइन नंबर

कोविड-19 मरीजों को दवाई वितरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. दुर्ग निगम के लिए 7999331245, भिलाई निगम के लिए 9425512559, रिसाली निगम के लिए 9754396851, 9109380115 और चरोदा निगम के लिए 9826429698 से संपर्क किया जा सकता है.

अंतिम संस्कार के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

कोविड -19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दुर्ग निगम के लिए 8319766619, 883931108, भिलाई निगम के लिए 8839211151, रिसाली निगम के लिए 7828216065, 9893526715 और चरोदा निगम के लिए 9977719988, 9907148292, 9300714327 से संपर्क किया जा सकता है.

होम आइसोलेशन या डाक्टरी सलाह
कोरोना से संबंधित यदि डाक्टरी सलाह या होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं वह इन नंबरों में काल कर सकते हैं. दुर्ग निगम के लिए 07882215152, भिलाई निगम के लिए 07882320077, 07882328413 रिसाली निगम के लिए 07882328412 और चरोदा निगम के लिए 07882215153 से संपर्क किया जा सकता है.

जिला प्रशासन कंट्रोल रूम
जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 07882210772,73,74,75,78 से संपर्क कर सकते हैं. 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के लिए पूरे दुर्ग जिले के लिए सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक के लिए 9399833005 और रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 9425557895 से संपर्क किया जा सकता है. ई-पास के लिए 07882322009 से संपर्क किया जा सकता है.

कलेक्टर ने की युवाओं से अपील
कोरोना से जिले में हो रहे संक्रमण की समीक्षा करने पर पाया गया है कि जिले में कोविड से युवा भी गंभीर रूप से संक्रमित हो रहे हैं. कुछ की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. कम उम्र के युवाओं को भी इससे संक्रमण हो रहा है. इससे यह स्पष्ट है कि कोरोना को लेकर हर आयु वर्ग के नागरिक को बेहद एहतियात रखने की जरूरत है. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने युवाओं से अपील की है कि कोविड के खतरे की गंभीरता को देखते हुए बेवजह बाहर निकलने का किसी तरह से जोखिम ना लें.

एक अप्रैल से अब तक की स्थिति

  • 1 अप्रैल – 996 केस – 7 मौतें
  • 2 अप्रैल – 964 केस- 7 मौतें
  • 3 अप्रैल - 857 केस-10 मौतें
  • 4 अप्रैल- 995 केस-10 मौतें
  • 5 अप्रैल-1169 केस-6 मौतें
  • 6 अप्रैल- 1838 केस-9 मौतें
  • 7 अप्रैल-1664 केस-6 मौतें
  • 8 अप्रैल- 2132 केस-19 मौतें
  • 9 अप्रैल- 1786 केस-21 मौतें
  • 10 अप्रैल – 2272केस – 27 मौतें
  • 11 अप्रैल – 1651 केस – 26 मौतें

एक नजर में देखें जिले की स्थिति

  • दुर्ग में लॉकडाउन- 6 से 14 अप्रैल तक
  • कोरोना से मौत- 939
  • एक्टिव केस- 16758
  • दुर्ग में आबादी लगभग 20 लाख
  • निजी और शासकीय अस्पतालों में कुल 1483 बेड, 706 ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर 89
  • पाटन में 25 आक्सीजन नए बेड बनाने की तैयारी
  • जिले में 60 से अधिक कंटेनमेंट जोन
  • जिले में पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, एटीएम, दवाई दुकानें खुली है
  • दुर्ग में दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है
  • शहर में चार मुक्तिशाम, जहां रोजाना जल रही लाशें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.