धमतरी: धमतरी के चमेली चौक के पास रामनवमी के जुलूस के दौरान भीड़ में संबलपुर के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ग्राम संबलपुर निवासी सोनू नेताम (20 वर्ष) सुकमा के राइस मिल में काम करता था. अपना जन्मदिन मनाने और बहन की डिलीवरी के बाद उनसे मिलने पहुंचा था. रविवार को उसका जन्मदिन भी था. दोस्तों के साथ वह रामनवमी का जुलूस देखने आया था.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, मानसिक कमजोर महिला के साथ की थी मारपीट और दुष्कर्म
रामनवमी के जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास संबलपुर निवासी सोनू खून से लथपथ पाया गया. जिसे बाइक के जरिए जिला अस्पताल लाया गया. सोनू की इलाज के दौरान थोड़ी देर में मौत हो गई. कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि चाकूबाजी में सोनू नेताम घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है. यह घटना लगभग 11:45 बजे चमेली चौक की है.