ETV Bharat / state

पौनी पसारी योजना के विरोध में आत्महत्या की कोशिश

धमतरी नगर निगम के पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण का विरोध किया जा रहा है. इसके विरोध में वार्ड के एक युवक पंकज गौतम ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

Youth attempts suicide in protest against Pauni Pasari scheme in dhamtari
पौनी पसारी योजना के विरोध में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:51 PM IST

धमतरी: नगर निगम के पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण का विरोध करते हुए एक युवक ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची गई थी. योजना के विरोध में भाजपा समर्थक भी धरने पर बैठे हैं.

पौनी पसारी योजना के विरोध में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

सोरिद पुल के नीचे 2 फरवरी को नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी. नगर निगम की टीम ने आसपास के अवैध कब्जे को हटाने और सफाई करने के लिए कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान वार्डवासी वहां पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया. वार्डवासियों का कहना है कि वहां मछली व्यवसाय को बंद कर सामुदायिक भवन बनाया जाए.

भाजपा पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

इसके विरोध में वार्ड के एक युवक पंकज गौतम ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे ऐसा करने से रोका. इस घटना के बाद ही भाजपा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिलासपुर: बिल्हा में धान खरीदी के बाद उठाव को लेकर बढ़ी परेशानी

सरकारी जमीन पर निर्माण का आरोप

नगर निगम सभापति अनुराग मसीह का कहना है कि जिस जगह पर पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण हो रहा है, वो सरकारी जमीन है. सभापति ने कहा कि ये मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए जमीन को चिन्हित किया गया है.

धमतरी: नगर निगम के पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण का विरोध करते हुए एक युवक ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची गई थी. योजना के विरोध में भाजपा समर्थक भी धरने पर बैठे हैं.

पौनी पसारी योजना के विरोध में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

सोरिद पुल के नीचे 2 फरवरी को नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी. नगर निगम की टीम ने आसपास के अवैध कब्जे को हटाने और सफाई करने के लिए कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान वार्डवासी वहां पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया. वार्डवासियों का कहना है कि वहां मछली व्यवसाय को बंद कर सामुदायिक भवन बनाया जाए.

भाजपा पदाधिकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

इसके विरोध में वार्ड के एक युवक पंकज गौतम ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे ऐसा करने से रोका. इस घटना के बाद ही भाजपा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिलासपुर: बिल्हा में धान खरीदी के बाद उठाव को लेकर बढ़ी परेशानी

सरकारी जमीन पर निर्माण का आरोप

नगर निगम सभापति अनुराग मसीह का कहना है कि जिस जगह पर पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण हो रहा है, वो सरकारी जमीन है. सभापति ने कहा कि ये मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए जमीन को चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.