ETV Bharat / state

विधायक कार्यालय के बाहर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, विधायक ने हंसी में उड़ाई बात - sihawa

प्रशासन की बेरुखी से परेशान युवक ने घर में नींद की गोलियां खाई और विधायक कार्यालय के बाहर आ कर लेट गया. गनिमत रहा युवक को कुछ नहीं हुआ, लेकिन अब ये मुद्दा सियासी होते जा रहा है.

आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:23 AM IST

धमतरी: विधायक लक्ष्मी ध्रुव के कार्यालय के बाहर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि इस गंभीर मामले को विधायक ने हंसी में उड़ाते हुए इसे विपक्ष का षडयंत्र बता दिया है. जिसके बाद मामले में राजनीति और तेज हो गई है.

वीडियो

मामला सिहावा विधानसभा क्षेत्र का है. यहां ओमी तातेड़ नाम के एक युवक ने नींद की गोलियां खा ली और विधायक कार्यालय के सामने आकर लेट गया. इस बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अब उसकी हालत समान्य बताया जा रहा है.

विधायक पर काम में लापरवाही का आरोप
युवक ने बताया कि एक निजी स्कूल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस मामले की वो तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और विधायक सभी से शिकायत कर चुका है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. युवक का कहना है कि वे इससे परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला किया था. उसने अगले 15 दिन का समय और दिया है. युवक का कहना है कि, इस दौरान अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो वह फिर से आत्महत्या करने का प्रयास करेगा.

हंसी में उड़ाई बात
विधायक कार्यालय के बाहर युवक के द्वारा आत्महत्या की कोशिश को लेकर जब विधायक लक्ष्मी ध्रुव से ETV भारत के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने पूरे मामले को हंसी में उड़ा दिया. विधायक ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया है.

धमतरी: विधायक लक्ष्मी ध्रुव के कार्यालय के बाहर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि इस गंभीर मामले को विधायक ने हंसी में उड़ाते हुए इसे विपक्ष का षडयंत्र बता दिया है. जिसके बाद मामले में राजनीति और तेज हो गई है.

वीडियो

मामला सिहावा विधानसभा क्षेत्र का है. यहां ओमी तातेड़ नाम के एक युवक ने नींद की गोलियां खा ली और विधायक कार्यालय के सामने आकर लेट गया. इस बारे में जैसे ही लोगों को पता चला, आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अब उसकी हालत समान्य बताया जा रहा है.

विधायक पर काम में लापरवाही का आरोप
युवक ने बताया कि एक निजी स्कूल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस मामले की वो तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और विधायक सभी से शिकायत कर चुका है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. युवक का कहना है कि वे इससे परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला किया था. उसने अगले 15 दिन का समय और दिया है. युवक का कहना है कि, इस दौरान अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो वह फिर से आत्महत्या करने का प्रयास करेगा.

हंसी में उड़ाई बात
विधायक कार्यालय के बाहर युवक के द्वारा आत्महत्या की कोशिश को लेकर जब विधायक लक्ष्मी ध्रुव से ETV भारत के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने पूरे मामले को हंसी में उड़ा दिया. विधायक ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया है.

Intro:स्लग....
एंकर....धमतरी के नगरी में विधायक और प्रशासन की ढीली कार्यशैली से त्रस्त एक युवक ने विधायक कार्यालय के सामने जान देने की कोशिश की. विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने इस कोशिश को हंसी में उड़ाते हुए इसे विपक्षियों का षडयंत्र करार दे दिया. तो वही भाजपा ने पलटवार करते हुए विधायक पर निशाना साधा.अब ये मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है.बहरहाल युवक की जान खतरे से बाहर है.

धमतरी जिले के नगरी में तब खलबली मच गई जब एक स्थानीय युवक ने नींद की ढेर सारी गोलियाँ खाली और् विधायक कार्यालय के सामने जाकर सो गया.जैसे ही लोगो को पता चला फौरन युवक ओमी तातेड़ को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहां उसका इलाज जारी है और हालत खतरे से बाहर है.

अस्पताल में भर्ती युवक को जब थोड़ा होश आया तब उसने बताया कि एक स्थानीय स्कूल के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है जिससे बच्चो को खतरा है और इसी पर कार्रवाई के लिये उसके द्वारा तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और विधायक तक शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. युवक अभी भी जिद पर अड़ा है कि अगर 15 दिन के भीतर उसके इस जनहित के आवेदन पर कार्रवाई नही हुई तो वो फिर से जहर खा लेगा.चाहे पुलिस उसके खिलाफ कोई भी धारा लगा दे.

हैरानी तो तब हुई जब सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाए इस पूरे मामले को हंसी में उड़ा दिया और् ये बयान दे दिया कि ये आत्महत्या की कोशिश सिर्फ राजनीति है जो कि विपक्षी पार्टी की षडयंत्र का हिस्सा है.वहीं भाजपा ने भी विधायक पर पलटवार किया है.किसी की जान पर बनी हुई है लेकिन अगर चुना हुआ विधायक इसे भी राजनीतिक षडयंत्र मानता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.इस मामले पर सियासत तो शुरू हो ही चुकी है. ऐसे में गनीमत ही माने कि फिलहाल ओमी की जान खतरे से बाहर है.




बाईट...ओमी तातेड़,पीड़ित युवक
बाईट...डॉ.बी. आर.ठाकुर चिकित्सक नगरी

बाईट..लक्ष्मी ध्रुव, विधायक सिहावा
बाईट...कविंद्र जैन,प्रवक्ता जिला भाजपाBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.