ETV Bharat / state

धमतरी: छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, जमीन विवाद बनी वजह

अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलयारी में छोटे भाई ने अपनी पत्नी और बहू के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी.

murdered elder brother due to Land dispute
बड़े भाई की हत्या
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:33 AM IST

धमतरी: जमीन विवाद के कारण छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलयारी का है. घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों में लंबे समय से जमीन को को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात इसी बात को लेकर फिर से विवाद शुरू हुआ. लेकिन विवाद इतना बढ़ा गया कि आरोपी मेघनाथ साहू, उसकी पत्नी रूपई बाई और बहू दुलेश साहू ने मिलकर मृतक जानू साहू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

मृतक के बेटे ने मामले की सूचना अर्जुनी थाने में दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें: सूरजपुर: जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण इलाकों में अपराध होते रहते हैं. इससे पहले सूरजपुर में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बीजेपी नेता का शव बरामद किया था. इस हत्या ने पूरे प्रदेश का ध्यान इस ओर खिचा था. हत्या गोली मारकर की गई थी.

धमतरी: जमीन विवाद के कारण छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलयारी का है. घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों में लंबे समय से जमीन को को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात इसी बात को लेकर फिर से विवाद शुरू हुआ. लेकिन विवाद इतना बढ़ा गया कि आरोपी मेघनाथ साहू, उसकी पत्नी रूपई बाई और बहू दुलेश साहू ने मिलकर मृतक जानू साहू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

मृतक के बेटे ने मामले की सूचना अर्जुनी थाने में दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें: सूरजपुर: जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण इलाकों में अपराध होते रहते हैं. इससे पहले सूरजपुर में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही बीजेपी नेता का शव बरामद किया था. इस हत्या ने पूरे प्रदेश का ध्यान इस ओर खिचा था. हत्या गोली मारकर की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.