ETV Bharat / state

धमतरी: दंबगों ने महिला का किया समाजिक बहिष्कार, 10 साल से खा रही दर-दर की ठोकरें

हटकेशर वार्ड में रहने वाली उतरा बाई देवांगन का समाज वालों ने समाज से बहिष्कार कर दिया है. इससे वह पिछले 10 साल से दर-दर की ठोकेरें खा रही है. महिला ने बताया कि शासन प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है.

woman-of-hatkeshar-ward-sat-on-indefinite-strike-against-devangan-society-in-dhamtari
दंबगों ने महिला का किया समाजिक बहिष्कार
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:19 AM IST

धमतरी: हटकेशर वार्ड में रहने वाली महिला बीते दस वर्षों से समाजिक बहिष्कार का दंश झेल रही है. धमतरी की महिला इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए बुधवार से गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है. महिला का कहना है जब तक उसको इंसाफ नहीं मिल जाता वह धरने पर बैठे रहेगी.

दंबगों ने महिला का किया समाजिक बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक हटकेशर वार्ड में रहने वाली उतरा बाई देवांगन का समाज वालों ने बीते दस वर्षों से समाज से बहिष्कार कर दिया है. हैरानी इस बात की है कि कई बार जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. उतरा बाई से समाज के लोग बातचीत नहीं करते. इतना ही नहीं उतरा बाई के दो बेटे अब शादी के लायक हो गए हैं, लेकिन समाजिक बहिष्कार के कारण उनको शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है.

Woman of Hatkeshar ward sat on indefinite strike against Devangan society in dhamtari
दंबगों ने महिला का किया समाजिक बहिष्कार

मरवाही उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, लगातार नेताओं की चुनावी सभा जारी

समाज के दंबगों ने किया महिला का समाजिक बहिष्कार

उतरा बाई ने बताया कि उनकी शादी के कुछ साल बाद पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ शहर के हटकेशर वार्ड के पैतृक मकान में रह रही थी. ऐसे में पैतृक मकान में कुछ हिस्सा रहने के लिए मांगा, जिसे देने से उनके भाई ने मना कर दिया. फिर मामला समाज में चला गया.. वहीं समाज के दंबगों ने उतरा देंवागन के भाई का साथ देते हुए उसका समाजिक बहिष्कार कर दिया.

प्रशासन और समाज से मदद की दरकार

उतरा बाई ने बताया कि समाज के दंबगों का कहना है कि जब तक अपने भाई का घर खाली नहीं करोगे, तब तक समाज में नहीं मिलाएंगे. इसके कारण उतरा बाई किराए के मकान में रह रही है. उतरा बाई अब समाज और प्रशासन से न्याय की दरकार लगा रही है.

धमतरी: हटकेशर वार्ड में रहने वाली महिला बीते दस वर्षों से समाजिक बहिष्कार का दंश झेल रही है. धमतरी की महिला इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए बुधवार से गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है. महिला का कहना है जब तक उसको इंसाफ नहीं मिल जाता वह धरने पर बैठे रहेगी.

दंबगों ने महिला का किया समाजिक बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक हटकेशर वार्ड में रहने वाली उतरा बाई देवांगन का समाज वालों ने बीते दस वर्षों से समाज से बहिष्कार कर दिया है. हैरानी इस बात की है कि कई बार जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. उतरा बाई से समाज के लोग बातचीत नहीं करते. इतना ही नहीं उतरा बाई के दो बेटे अब शादी के लायक हो गए हैं, लेकिन समाजिक बहिष्कार के कारण उनको शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है.

Woman of Hatkeshar ward sat on indefinite strike against Devangan society in dhamtari
दंबगों ने महिला का किया समाजिक बहिष्कार

मरवाही उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, लगातार नेताओं की चुनावी सभा जारी

समाज के दंबगों ने किया महिला का समाजिक बहिष्कार

उतरा बाई ने बताया कि उनकी शादी के कुछ साल बाद पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ शहर के हटकेशर वार्ड के पैतृक मकान में रह रही थी. ऐसे में पैतृक मकान में कुछ हिस्सा रहने के लिए मांगा, जिसे देने से उनके भाई ने मना कर दिया. फिर मामला समाज में चला गया.. वहीं समाज के दंबगों ने उतरा देंवागन के भाई का साथ देते हुए उसका समाजिक बहिष्कार कर दिया.

प्रशासन और समाज से मदद की दरकार

उतरा बाई ने बताया कि समाज के दंबगों का कहना है कि जब तक अपने भाई का घर खाली नहीं करोगे, तब तक समाज में नहीं मिलाएंगे. इसके कारण उतरा बाई किराए के मकान में रह रही है. उतरा बाई अब समाज और प्रशासन से न्याय की दरकार लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.