धमतरी: एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ के बाकी जिले में धान खरीदी से नाराज किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं धमतरी में धान खरीदी अपने लक्ष्य तक पहुंच चुकी है. जिले के किसान धान खरीदी को लेकर संतुष्ट बताये जा रहे हैं.
शांति पूर्ण तरीके से पूरी खरीदी
किसानों का कहना है कि 'पूर्व में कई समस्याएं आई थी, लेकिन धान खरीदी के आखिरी दिन किसी प्रकार की समस्या नहीं आई. दूसरे जिलों की अपेक्षा शांति पूर्ण तरीके से यहां खरीदी हुई है.'
पढ़ें- रायपुर: धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की कोई संभावना नहीं: शिव डहरिया
इधर, जिला प्रशासन के मुताबिक 'किन्हीं कारणों से मामूली संख्या में किसानों के टोकन नहीं कट पाए होंगे, लेकिन अभी तक की प्रक्रिया लक्ष्य के आस-पास पहुंच चुकी है.'