ETV Bharat / state

सोंढूर बांध पर मानसून की मेहरबानी, खोलने पड़े 5 गेट - सोंढूर बांध से पानी छोड़ा गया

धमतरी में इस बार बारिश अच्छी हो रही है. धमतरी के कई बांध में पानी लबालब है. सोंढूर बांध से 24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

Water released from Sondhur dam
सोंढूर बांध से पानी छोड़ा गया
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:35 PM IST

धमतरी: धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इस बार बारिश अच्छी हो रही है. जिसके चलते इलाके के नदी, नाले और बांध लबालब की स्थिति में है. वही अच्छी बारिश से इलाके के सोंढूर बांध की सेहत सुधरने के साथ ही जल का भराव भी उपयोगिता से अधिक है. ऐसे में बांध के गेट खोल दिये गए है. एहतियातन के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है, ताकि जान माल का नुकसान न हो.

सोंढूर बांध पर मानसून की मेहरबानी

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 27 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल पुरस्कार, आईपीएस अभिषेक पल्लव को वीरता पदक

सोंढूर बांध से 24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा: हलियासूरत में सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डेम से छोड़ा जा रहा है. ये पानी बम्पर आवक को देखते हुए खोला गया है. वही कैचमेंट एरिया से अभी भी 5 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की आवक जारी है. उफनते बांध को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी करा दी है. एहतियातन प्रशिक्षित गोताखोर और बांध आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में गंगरेल सहित सोंढूर, दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध मौजूद है. जहां लगातार पानी की आवक बनी हुई है. फिलहाल सोंढूर बांध का पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है. सोंढूर बांध में जल की आवश्यकता 56 मिलियन घन मीटर को आरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा शेष बचे जल का उपयोग खरीफ सिंचाई के लिए किया जाएगा.

धमतरी: धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इस बार बारिश अच्छी हो रही है. जिसके चलते इलाके के नदी, नाले और बांध लबालब की स्थिति में है. वही अच्छी बारिश से इलाके के सोंढूर बांध की सेहत सुधरने के साथ ही जल का भराव भी उपयोगिता से अधिक है. ऐसे में बांध के गेट खोल दिये गए है. एहतियातन के तौर पर तटीय क्षेत्रों में मुनादी करा दी गई है, ताकि जान माल का नुकसान न हो.

सोंढूर बांध पर मानसून की मेहरबानी

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 27 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल पुरस्कार, आईपीएस अभिषेक पल्लव को वीरता पदक

सोंढूर बांध से 24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा: हलियासूरत में सोंढूर बांध के 5 गेट खोलकर 24 सौ क्यूसेक पानी डेम से छोड़ा जा रहा है. ये पानी बम्पर आवक को देखते हुए खोला गया है. वही कैचमेंट एरिया से अभी भी 5 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की आवक जारी है. उफनते बांध को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी करा दी है. एहतियातन प्रशिक्षित गोताखोर और बांध आपदा प्रबंधन समिति को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में गंगरेल सहित सोंढूर, दुधावा और मॉडमसिल्ली बांध मौजूद है. जहां लगातार पानी की आवक बनी हुई है. फिलहाल सोंढूर बांध का पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है. सोंढूर बांध में जल की आवश्यकता 56 मिलियन घन मीटर को आरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा शेष बचे जल का उपयोग खरीफ सिंचाई के लिए किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.