धमतरी: भारी बारिश की वजह से धमतरी के चारों बांध पानी से लबालब है. जिले के सबसे बड़े बांध गंगरेल में 100 फीसदी पानी भर चुका है. यहां बांध के ग्यारह गेट खोल दिए गए हैं. जिसके बाद करीब 98 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गंगरेल बांध से यह पानी महानदी में छोड़ा गया है. जिससे आस पास के निचले इलाकों और अन्य जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल 1 लाख 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. महानदी के तटीय गांवों में हाई अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को नदी की तरफ जाने से रोका जा रहा है.
धमतरी के ये बांध पूरी तरह हुए फुल
- गंगरेल
- सोंढूर
- दुधावा
- मुरुम सिल्ली
ये भी पढ़ें: SPECIAL: हर साल बाढ़ का दंश झेलते धमतरी में इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी
जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन की हालात पर नजर: धमतरी जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की हालात पर नजर है. साल 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब धमतरी के सभी बांध पूरी तरह फुल हो गए हैं. कैचमेंट में बारिश के चलते अब भी करीब 1 लाख क्यूसेक से अधिक प्रति सेकंड पानी की आवक बनी हुई है. बड़ी मात्रा में महानदी में पानी छोड़ने के कारण तटीय गांवो में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गांव में किसी को भी नदी के किनारे जाने की मनाही है. 15 अगस्त होने की वजह से गंगरेल का मनोरम दृश्य देखने सैलानी पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को गंगरेल बांध 100.1 फीसदी, दुधावा 84.23 फीसदी ,सोंढुर 91.60 फीसदी और मुरूमसिल्ली 91.60 फीसदी भरा हुआ है.गंगरेल में पानी 348.71 मीटर तक भर चुका है. जो कि खतरे के निशान से ऊपर है.