ETV Bharat / state

कबाड़ में तब्दील वाटर एटीएम, पैसा डालने के बाद भी नहीं मिलता पानी - मगरलोड नगर पंचायत

मगरलोड के बस स्टैंड के पास लगे वाटर एटीएम इन दिनों कबाड़ में तब्दील हो गए हैं. लोगों की शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने अब तक मशीन को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

Water ATM machine junked
कबाड़ हुई वाटर एटीएम मशीन
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:16 PM IST

धमतरी: सरकार लाखों रुपए खर्च करके स्वच्छ जल मुहैया कराने के बड़े-बड़े वादे कर रही है, तो वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद भी जिम्मेदार लोग समस्या को सुलझा नहीं पा रहे हैं. मगरलोड नगर पंचायत में लाखों रुपए खर्च करके वाटर एटीएम मशीन लगाई गई है. जो वर्तमान में कबाड़ में तब्दील होती दिखाई दे रही है.

वाटर एटीएम में पैसा डालने के बाद भी इससे बूंद भर पानी नहीं निकलता है. ये मशीन अब सिर्फ शो-पीस बनकर रह गई है. जिस जगह पर यह मशीन लगाई गई है. वह नगर पंचायत कार्यालय के पास है. साथ ही इस जगह पर बस स्टैंड और बाजार भी हैं. इस जगह को शहर का हदय स्थल कहा जाता है. लोग अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीएम का सहारा लेते हैं. लेकिन मशीन खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Water ATM machine junked
नहीं आ रहा पानी

25 से 28 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, चंद्रशेखर गंगराड़े ने दी जानकारी

यात्रियों को हो रही परेशानी

लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार मगरलोड नगर पंचायत भैंसमुंडी में शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत के अधिकारियों ने वाटर एटीएम मशीन को ठीक कराने के लिए अब कोई पहल नहीं की है. मशीन खराब होने से सबसे ज्यादा दिक्कत मगरलोड बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही है.

जल्द किया जाएगा सुधार: सीएमओ

नगर पंचायत सीएमओ कमल चौहान ने मशीन खराब होने की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा कि मशीन बंद पड़ी है और उसे जल्द ही इंजीनियर की मदद से ठीक करा लिया जाएगा. कमल ने का कि समस्या के निपटारे के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा गया है. अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस वाटर एटीएम मशीन की स्थिति सुधरेगी और लोगों को साफ पानी मिल पाएगा.

धमतरी: सरकार लाखों रुपए खर्च करके स्वच्छ जल मुहैया कराने के बड़े-बड़े वादे कर रही है, तो वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद भी जिम्मेदार लोग समस्या को सुलझा नहीं पा रहे हैं. मगरलोड नगर पंचायत में लाखों रुपए खर्च करके वाटर एटीएम मशीन लगाई गई है. जो वर्तमान में कबाड़ में तब्दील होती दिखाई दे रही है.

वाटर एटीएम में पैसा डालने के बाद भी इससे बूंद भर पानी नहीं निकलता है. ये मशीन अब सिर्फ शो-पीस बनकर रह गई है. जिस जगह पर यह मशीन लगाई गई है. वह नगर पंचायत कार्यालय के पास है. साथ ही इस जगह पर बस स्टैंड और बाजार भी हैं. इस जगह को शहर का हदय स्थल कहा जाता है. लोग अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीएम का सहारा लेते हैं. लेकिन मशीन खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Water ATM machine junked
नहीं आ रहा पानी

25 से 28 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, चंद्रशेखर गंगराड़े ने दी जानकारी

यात्रियों को हो रही परेशानी

लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार मगरलोड नगर पंचायत भैंसमुंडी में शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत के अधिकारियों ने वाटर एटीएम मशीन को ठीक कराने के लिए अब कोई पहल नहीं की है. मशीन खराब होने से सबसे ज्यादा दिक्कत मगरलोड बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही है.

जल्द किया जाएगा सुधार: सीएमओ

नगर पंचायत सीएमओ कमल चौहान ने मशीन खराब होने की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा कि मशीन बंद पड़ी है और उसे जल्द ही इंजीनियर की मदद से ठीक करा लिया जाएगा. कमल ने का कि समस्या के निपटारे के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा गया है. अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस वाटर एटीएम मशीन की स्थिति सुधरेगी और लोगों को साफ पानी मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.