ETV Bharat / state

धमतरी में जमीन आबंटन पर ग्रामीणों ने क्यों काटा बवाल ?

धमतरी में निजी संस्था को जमीन दिए जाने के मामले में भानपुरी गांव (Villagers angry over land allotment in Bhanpuri of Dhamtari) के लोगों ने मोर्चा खोल (Bhanpuri of Dhamtari) दिया. गांव वालों का आरोप है कि बिना गांव वालों के सहमति (Villagers of Bhanpuri Protest in Dhamtari Collectorate) के यह जमीन दी गई है.

Villagers of Bhanpuri Protest in Dhamtari Collectorate
धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 11:33 PM IST

धमतरी: भानपुरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर (Villagers angry over land allotment in Bhanpuri of Dhamtari) दिया. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करने वाले ग्रामीणों ने सीधे तौर से कलेक्टर से मांग की है कि उनके गांव में एक संस्था को गांव की 5 एकड़ जमीन आबंटित की जा रही है. जिस पर ग्रामीणों को आपत्ति है. संस्था को 5 एकड़ जमीन देने के बाद भविष्य में गांव वालों के लिए किसी भी तरह की जमीन (Villagers of Bhanpuri Protest in Dhamtari Collectorate नहीं बचेगी. इस पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि "जल्द से जल्द आवंटित की जाने वाली 5 एकड़ जमीन पर रोक लगाई जाए"

धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव

मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी: मांग पूरी नहीं होने पर (Bhanpuri of Dhamtari) गांव वालों ने जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में धमतरी भखरा मार्ग को गांव वाले जाम कर देंगे.

बिना जानकारी के गायत्री संस्था को आवंटित की गई जमीन: ग्रामीणों के अनुसार धमतरी जिला मुख्यालय से लगे भानपुरी गांव में गायत्री विद्यालय खोलने के लिए जमीन आवंटन मांगा गया था.ग्रामीणों का कहना है कि "ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों को बिना जानकारी के ही एक संस्था को जमीन आवंटित कर दी गई है. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है की 5 एकड़ जमीन आवंटन के बाद गांव में निस्तारी सहित किसी भी अन्य कार्य के लिए जमीन नहीं बचेगी. जिसका खामियाजा भविष्य में ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ेगा.इसलिए जमीन का आवंटन रद्द किया जाए. इस पूरे मामले पर कलेक्टर ने जांच की बात कही है

धमतरी: भानपुरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर (Villagers angry over land allotment in Bhanpuri of Dhamtari) दिया. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करने वाले ग्रामीणों ने सीधे तौर से कलेक्टर से मांग की है कि उनके गांव में एक संस्था को गांव की 5 एकड़ जमीन आबंटित की जा रही है. जिस पर ग्रामीणों को आपत्ति है. संस्था को 5 एकड़ जमीन देने के बाद भविष्य में गांव वालों के लिए किसी भी तरह की जमीन (Villagers of Bhanpuri Protest in Dhamtari Collectorate नहीं बचेगी. इस पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि "जल्द से जल्द आवंटित की जाने वाली 5 एकड़ जमीन पर रोक लगाई जाए"

धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव

मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी: मांग पूरी नहीं होने पर (Bhanpuri of Dhamtari) गांव वालों ने जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में धमतरी भखरा मार्ग को गांव वाले जाम कर देंगे.

बिना जानकारी के गायत्री संस्था को आवंटित की गई जमीन: ग्रामीणों के अनुसार धमतरी जिला मुख्यालय से लगे भानपुरी गांव में गायत्री विद्यालय खोलने के लिए जमीन आवंटन मांगा गया था.ग्रामीणों का कहना है कि "ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों को बिना जानकारी के ही एक संस्था को जमीन आवंटित कर दी गई है. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है की 5 एकड़ जमीन आवंटन के बाद गांव में निस्तारी सहित किसी भी अन्य कार्य के लिए जमीन नहीं बचेगी. जिसका खामियाजा भविष्य में ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ेगा.इसलिए जमीन का आवंटन रद्द किया जाए. इस पूरे मामले पर कलेक्टर ने जांच की बात कही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.