धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव से ऐन पहले कुरुद में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. लंबे समय से बीजेपी पार्टी के सदस्य रहे उमाशंकर साहू ने बागी होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि इससे पहले उमाशंकर स्थानीय सोसाइटी चुनाव में भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी. इस बार भी वे निकाय चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे.
उमाशंकर साहू को पार्टी का समर्थन नहीं मिला जिसके चलते उमाशंकर ने स्वतंत्र दावेदार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. नाम वापसी के दिन जब पार्टी से उनकी कोई पूछ परख नहीं हई जिससे उमाशंकर नाराज हो गए और कांग्रेस पार्टी को समर्थन करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए.
'उपेक्षा के कारण दिया इस्तीफा'
उमाशंकर साहू का कहना है कि 'भाजपा के नीतियों और लगातार उपेक्षा के कारण बीजेपी से इस्तीफा दिया है. कांग्रेस की रीति-नीति, भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यों और कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश लिया है'.
पढ़ें :रामसागर पारा वार्ड का गरमाया मुद्दा, लोग कस रहे तंज
'बीजेपी पार्टी ने उनकी हमेशा उपेक्षा की'
मामले में कांग्रेस के देवव्रत साहू का कहना है कि 'बीजेपी पार्टी ने उनकी हमेशा उपेक्षा की है. बीजेपी के सदस्य ने कांग्रेस में प्रवेश किया है. यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. यह पहला उदाहरण है आगे और भी सदस्य कांग्रेस पार्टी में आएंगे.
पढ़ें :VIDEO : SDM कार्यालय के सामने बवाल, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
बीजेपी नेता भानु चन्द्राकर ने कसा तंज
बीजेपी के भानु चन्द्राकर ने तंज कसते हुए कहा है कि 'कांग्रेस प्रवेश करना उनके स्वयं का निर्णय है. जिस तरह कांग्रेस में लोगों को कुरुद में पकड़-पकड़ कर पार्टी में शामिल किया जाता था, वैसा ही अभियान अभी चलाया जा रहा है.
'लोग आते-जाते रहते हैं'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए चिंता की बात नहीं है. पार्टी में कार्यकर्ताओं की संख्या गंगा नदी की तरह है, एकाध लोटा पानी निकल जाए तो कोई दिक्कत नहीं है'