धमतरी: मगरलोड़ थाना अंतर्गत भैंसमुंड़ी में गैस का सिलेंडर फटने की खबर सामने आई है. हादसे में एक पुरुष और एक महिला घायल हो गए हैं. गैस सिलेंडर फटने के कारण घर की छत उड़ गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.
पढ़ें: मुंबई के लालबाग में सिलेंडर फटा, 16 घायल
पुलिस ने बताया कि भैंसमुंड़ी में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके में पुरुष और महिला घायल हुए हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पढ़ें: राजनांदगांव: ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
ब्लास्ट के बाद सिलेंडर दो टुकड़ों में बंट गया
मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. ब्लास्ट के बाद सिलेंडर दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से मरीज की हुई थी मौत
राजनांदगांव में 2 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से मरीज की मौत हो गई थी. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीज की मौत की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक अजय कोसा का कहना है कि मृतक पहले से ही पेट का इलाज कराने के लिए ICU में भर्ती था और उसकी हालत गंभीर थी. जिससे उसकी मौत हुई है. टीएस सिंहदेव ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सिलेंडर ब्लास्ट के आदेश दे दिए हैं. हादसे में एक मरीज की मौत हो चुकी है.