धमतरी: साल 2020 के पहले ही दिन नव वर्ष में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और 4 घायलों का इलाज जारी है.
सेमरा और सिहावा के बीच दो तेज रफ्तार बाइक में भिड़ंत हो गई. एक बाइक पर चार युवक सवार थे और दूसरे में 2 युवक सवार थे. हादसे में सभी घायल हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को नगरी के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मातम में बदली खुशियां
बताया जा रहा है मृतक और घायल अपना काम निपटाकर नए साल का जश्न मनाने के लिए घर लौट रहे थे, लेकिन हादसे में उनकी खुशियां मातम में बदल गई. मृतक और घायल सभी सिहावा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साल के पहले दिन हुई मौत के बाद मृतकों के गांवों में शोक की लहर है.