धमतरी: लोकसभा के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर खत्म होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में तमाम पार्टियां इस कोशिश में नजर आ रही है कि हर व्यक्ति तक पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल तैयार कर सकें. खासतौर पर भाजपा-कांग्रेस के सभी नेता प्रदेश के हर क्षेत्र में रैली कर रहे हैं और वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड में आने वाले बगौद गांव में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुनावी सभा ली. वहीं महासमुंद के कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की और राहुल गांधी की सरकार बनने का दावा भी किया.
जनता का विश्वास जीत रहा है कांग्रेस
मीडिया से चर्चा करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कांग्रेस हर लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और जनता का विश्वास भी जीत रही है. यही उनकी तैयारी है.
रमन सिंह माफी मांगें
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में कांग्रेस की टीम काम कर रही थी, और इस बार लोकसभा चुनाव में भी अच्छे परिणाम आएंगे. वहीं दोनों दलों में तीखे प्रहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके रमन सिंह को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्हें इसके लिए खेद व्यक्त करना चाहिए.
15 साल तक ऋण माफी नहीं कर पाए
15 साल शासन करने का मौका मिला उस समय ऋण माफी नहीं की और अब ऋण माफी को लेकर सवाल करने का हक उनको नहीं है. मोदी लहर के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह समय निकल गया है. उस समय लोग उनके प्रभाव में आ गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.