धमतरी: कुरूद नगर पंचायत में एक आदिवासी परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. वहीं प्रताड़ित करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है.
दरअसल कुरूद निवासी संतोष ध्रुव करीब 20 सालों से यहां निवासरत है और कबाड़ी का काम करता है. आरोप है कि वार्ड का एक शख्स उनके घर में रखे कबाड़ के सामान को हटाने के लिए बार-बार प्रताड़ित कर रहा है. इसके साथ ही कबाड़ी को हटाने के लिए नगर पंचायत को नोटिस दिया जा रहा है. जिससे यह आदिवासी परिवार काफी परेशान हो गया है. जिसके चलते पीड़ित परिवार ने प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- धमतरी: भाई की जान बचाने वाली साहसी जाह्नवी से मिलने पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर, बढ़ाया हौैसला
आदिवासी समाज करेगा उग्र आंदोलन
आदिवासी समाज का कहना है कि कुछ लोग समाज के लोगों को टार्गेट कर परेशान कर रहे हैं. आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है.