धमतरी: ओडिशा में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से धमतरी जिले के नदी-नाले ऊफान पर हैं. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से सोंढुर बांध तकरीबन पूरी तरह से भर चुका है. बांध का गेट खुलने की वजह से बनने वाले झरने को देखने के लिए सैलानी यहां आ रहे हैं.
छोड़ा गया इतना पानी
ओडिशा के कैचमेंट एरिया और पांचों गेट से 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन की ओर से जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एक ओर जहां नदी किनारे बसे गांव में दहशत का माहौल है, तो वहीं यहां पहुंचे सैलानी इस मनमोहक नजारे को कैमरे में कैद करना चाहते हैं.
नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
हैरत की बात यह है कि सैलानियों के भारी संख्या में आने के बावजूद यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. जब हमने इस बारे में डेम के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में सूचना देने के बाद भी इंतजाम नहीं हुआ है. एक ओर जहां भारी संख्या में पर्यटक डेम पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से हादसे का डर बना हुआ है.