ETV Bharat / state

धमतरी : 51 लाख का स्टेडियम तो बना दिया, लेकिन वहां जाने के लिए रास्ता बनाना भूल गए 'साहब' - स्टेडियम न्यूज़ धमतरी

धमतरी के नगरी ब्लॉक के बेलरगांव में खेतों के बीचो-बीच बने स्टेडियम को असामाजिक तत्वों ने खराब कर दिया है.

खेत के बीच में बना दिया स्टेडियम
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 9:56 PM IST

धमतरी: जिले के नगरी ब्लॉक के राष्ट्रीय गौरव ग्राम का दर्जा प्राप्त बेलरगांव में सरकार ने स्टेडियम तो बना दिया, लेकिन उसके बाद अब तक इसे देखने प्रशासन का कोई नुमाइंदा गांव नहीं पहुंचा.

असामाजिक तत्व स्टेडियम को कर रहे खराब

पांच साल पहले इस स्टेडियम को 51 लाख की लागत से बनवाया गया था. निर्माण एजेंसी RES विभाग थी और विभाग ने स्टेडियम को खेतों के बीचो-बीच बना दिया. स्टेडियम में गेट तो है, लेकिन गेट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. इसके चारो तरफ खेतों में धान की फसल लहलहा रही है. भला सोचिए कि आखिर खिलाड़ी यहां तक पहुंचेंगे कैसे? और अगर पहुंच गए तो अंदर बिल्कुल भी गुजाईश नहीं है कि कोई खेल खेला भी जा सके.

असामाजिक तत्व स्टेडियम को कर रहे खराब
निर्माण के बाद आज तक इस स्टेडियम का एक बार भी उपयोग नहीं किया जा सका है और तो और गांव के शराबी, जुआरी और असामाजिक तत्व जरूर इस स्टेडियम का जमकर उपयोग कर रहे हैं और इन्हीं कारणों से इसका बेहाल है.
स्टेडियम का हाल अब कुछ ऐसा है कि यहां कि खिड़कियां, पंखे, लाईट सब कुछ तहस-नहस हो चुके हैं. इसके अलावा यहां की दीवारें, बाउंड्रीवाल, लोहे का मेनगेट, ट्री गार्ड सब बर्बाद हो रहा है.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
इस स्टेडियम का लोकार्पण तत्कालीन सिहावा विधायक और भाजपा नेता श्रवण मरकाम के हाथों हुआ था. अब न तो पूर्व विधायक को इसकी सुध है, न ही नई कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव यहां ध्यान देना जरूरी समझती हैं और न ही जिला प्रशासन ने कभी स्टेडियम का हाल-चाल जानने की कोशिश की, लेकिन इसे लेकर गांव के खिलाड़ी और निवासी जरूर परेशान हैं.

पढ़ें-न सड़क है, न पुल, प्रशासन नहीं लेता सुध, तो इन गांववालों ने ही बदली तस्वीर

कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेने का आश्रासन जरूर दिया है. लेकिन सवाल यह उठता कि, पहले तो स्टेडियम को खेतों के बीचों बीच क्यों बनवाया गया और फिर इसकी देखरेख क्यों नहीं की गई. अगर प्रशासन पहले ही इस ओर ध्यान देता तो शायद जनता की गाढ़ी कमाई से बने इस स्टेडियम की दुर्दशा न होती.

धमतरी: जिले के नगरी ब्लॉक के राष्ट्रीय गौरव ग्राम का दर्जा प्राप्त बेलरगांव में सरकार ने स्टेडियम तो बना दिया, लेकिन उसके बाद अब तक इसे देखने प्रशासन का कोई नुमाइंदा गांव नहीं पहुंचा.

असामाजिक तत्व स्टेडियम को कर रहे खराब

पांच साल पहले इस स्टेडियम को 51 लाख की लागत से बनवाया गया था. निर्माण एजेंसी RES विभाग थी और विभाग ने स्टेडियम को खेतों के बीचो-बीच बना दिया. स्टेडियम में गेट तो है, लेकिन गेट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. इसके चारो तरफ खेतों में धान की फसल लहलहा रही है. भला सोचिए कि आखिर खिलाड़ी यहां तक पहुंचेंगे कैसे? और अगर पहुंच गए तो अंदर बिल्कुल भी गुजाईश नहीं है कि कोई खेल खेला भी जा सके.

असामाजिक तत्व स्टेडियम को कर रहे खराब
निर्माण के बाद आज तक इस स्टेडियम का एक बार भी उपयोग नहीं किया जा सका है और तो और गांव के शराबी, जुआरी और असामाजिक तत्व जरूर इस स्टेडियम का जमकर उपयोग कर रहे हैं और इन्हीं कारणों से इसका बेहाल है.
स्टेडियम का हाल अब कुछ ऐसा है कि यहां कि खिड़कियां, पंखे, लाईट सब कुछ तहस-नहस हो चुके हैं. इसके अलावा यहां की दीवारें, बाउंड्रीवाल, लोहे का मेनगेट, ट्री गार्ड सब बर्बाद हो रहा है.

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
इस स्टेडियम का लोकार्पण तत्कालीन सिहावा विधायक और भाजपा नेता श्रवण मरकाम के हाथों हुआ था. अब न तो पूर्व विधायक को इसकी सुध है, न ही नई कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव यहां ध्यान देना जरूरी समझती हैं और न ही जिला प्रशासन ने कभी स्टेडियम का हाल-चाल जानने की कोशिश की, लेकिन इसे लेकर गांव के खिलाड़ी और निवासी जरूर परेशान हैं.

पढ़ें-न सड़क है, न पुल, प्रशासन नहीं लेता सुध, तो इन गांववालों ने ही बदली तस्वीर

कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेने का आश्रासन जरूर दिया है. लेकिन सवाल यह उठता कि, पहले तो स्टेडियम को खेतों के बीचों बीच क्यों बनवाया गया और फिर इसकी देखरेख क्यों नहीं की गई. अगर प्रशासन पहले ही इस ओर ध्यान देता तो शायद जनता की गाढ़ी कमाई से बने इस स्टेडियम की दुर्दशा न होती.

Intro:खेत मे बना दिये गए स्टेडियम,अब आ रहा है असमाजिक तत्वों के काम

धमतरी के नगरी ब्लाक के राष्ट्रीय गौरव ग्राम का दर्जा प्राप्त बेलरगांव में सरकार ने स्टेडियम तो बना दिया है लेकिन उसके बाद वापस झांकने तक नहीं आई.लगभग पांच साल पहले इस स्टेडियेम को 51 लाख की लागत से बनवाया गया था.निर्माण एजेंसी आरईएस विभाग थी और विभाग ने स्टेडियम को खेतो के बीचो बीच बना दिया.स्टेडियम में गेट तो है लेकिन गेट तक पहुंचने के लिये रास्ता नही है इसके चारो तरफ खेतो में धान की फसल लहलहा रही है.भला सोचिंये कि आखिर खिलाड़ी यहां तक पहुंचेंगे कैसे.अगर पहुंच गए तो अंदर बिल्कुल भी गुजाईश नहीं है कि कोई खेल खेला भी जा सके.

निर्माण के बाद आज तक इस स्टेडियम का एक बार भी उपयोग नहीं किया जा सका है.अलबत्ता गांव के शराबी,जुआरी और असामाजिक तत्व जरूर इस आधे करोड़ के स्टेडियम का जमकर उपयोग कर रहे है और उसी तरह के लोगो ने यहां का हाल बेहाल कर रखा है. खिड़कियां,पंखे,लाईट सब कुछ तहस नहस है.इसके अलावा दीवारे बाउंड्रीवाल,लोहे का मेनगेट,ट्री गार्ड सब बर्बाद हो रहा है.इस स्टेडियम का लोकार्पण तत्कालीन सिहावा विधायक और भाजपा नेता श्रवण मरकाम के हाथो हुआ था.अब न तो पूर्व विधायक को इसकी सुध है न ही नई कांग्रेसी विधायक लक्ष्मी ध्रुव यहां ध्यान देना जरूरी समझती है और न ही जिला प्रशासन ने कभी हाल चाल जानने की कोशिश की. गांव के खिलाड़ी और निवासी जरूर परेशान है.

फिलहाल धमतरी कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेकर समस्या का जल्द हल निकालने की बात कही है.
बाइट.... असकरण पटेल
बाइट.... विजय देवांगन
बाइट.... रजत बंसल कलेक्टर

जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated : Sep 20, 2019, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.