दुर्ग भिलाई: दुर्ग भिलाई से पुलिस ने रविवार को गोवंश के संदिग्ध अवशेष और मांस के टुकड़ों को जब्त किया है. सुपेला के दो घर से इसे बरामद किया गया है. पुलिस ने गोवंश के संदिग्ध अवशेष को कब्जे में लेकर सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी की जो अवशेष और मांस के टुकड़े मिले हैं वह वास्तविक में किस गोवंश के हैं.
कृष्ण नगर इलाके से गोवंश के अवशेष जब्त: भिलाई के कृष्ण नगर इलाके से गोवंश के अवशेष को जब्त किया गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं. बजरंग दल के सदस्य ने आशंका जताई और दावा किया कि इस इलाके में काफी दिनों से गोवंश से जुड़ी संदिग्ध हरकतें की जा रही है. उन्होंने दावा किया आज हमने ऐसा करने वाले लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है.
फरीदनगर के कई इलाकों में गौवंश के अवशेष मिलते हैं. रविवार को बजरंगदल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे. उनसे यह खरीदा गया और उन्हें यूपीआई से पेमेंट किया गया. जब हिंदूवादी नारे लगे तो आरोपी फरार हो गए. हमने इसकी शिकायत पुलिस से की है. -सौरभ देवांगन, सदस्य, बजरंग दल
हमने सुपेला से गो वंश के अवशेष और मांस के टुकड़ों को जब्त किया है. कृष्णा नगर के दो मकानों से इसे बरामद किया गया है. हमने इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. संदिग्ध गौमांस का प्रकरण हमने दर्ज किया है. केस में जांच की जा रही है. जिन दो लोगों के मकान से यह मिला है, वे फरार है. उनकी तलाश और पतासाजी की जा रही है- सत्यम प्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई
भिलाई के सीएसपी सत्यम प्रकाश तिवारी ने कहा कि गोमांस के परीक्षण की जो रिपोर्ट आएगी. उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस केस में जिन लोगों के नाम आ रहे हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.