ETV Bharat / state

Dhamtari : तरसींवा गांव के ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश - बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश

धमतरी के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश हुई है. चोर आधी रात को बैंक का शटर तोड़कर अंदर घुसे. लेकिन चोरी नहीं कर पाए. क्योंकि बैंक की तिजोरी काफी मजबूत थी.

Dhamtari crime news
ग्रामीण बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 3:43 PM IST

ग्रामीण बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश

धमतरी : अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसींवा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश हुई है. घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे की है. चोरों ने बैंक का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया. लेकिन मुख्य तिजोरी को नहीं तोड़ पाए. चोरी की कोशिश नाकाम होने पर चोर खाली हाथ लौट गए. सुबह ग्रामीणों ने बैंक का शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी. अर्जुनी पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला : दरअसल धमतरी जिले के ग्राम तरसींवा में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ा.अंदर घुसे और तिजोरी तोड़ने की कोशिश की.लेकिन तिजोरी नहीं टूटी. जिसके कारण चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया और चोर खाली हाथ लौट गए. अर्जुनी पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही, अपने टीम के साथ पहुंची और जांच में जुटी. चोरों की संख्या एक से अधिक बताई जा रही है. लेकिन चोरी नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. मौके पर अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेयी, साइबर की टीम भी पहुंची और जांच की.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हे ने की आत्महत्या

आरोपियों का मिला सुराग : इस पूरे मामले में डीएसपी के के वाजपेयी का कहना है कि ''अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसीवा गांव में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी की सूचना पुलिस को मिली है. चोरी की नीयत से कुछ लोग घुसे थे.लेकिन चोरी करने में नाकाम हो गए है. कुछ सुराग मिले है जिसकी विवेचना की जा रही है.''

ग्रामीण बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश

धमतरी : अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसींवा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश हुई है. घटना गुरुवार रात करीब 2 बजे की है. चोरों ने बैंक का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया. लेकिन मुख्य तिजोरी को नहीं तोड़ पाए. चोरी की कोशिश नाकाम होने पर चोर खाली हाथ लौट गए. सुबह ग्रामीणों ने बैंक का शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी. अर्जुनी पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला : दरअसल धमतरी जिले के ग्राम तरसींवा में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ा.अंदर घुसे और तिजोरी तोड़ने की कोशिश की.लेकिन तिजोरी नहीं टूटी. जिसके कारण चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया और चोर खाली हाथ लौट गए. अर्जुनी पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही, अपने टीम के साथ पहुंची और जांच में जुटी. चोरों की संख्या एक से अधिक बताई जा रही है. लेकिन चोरी नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. मौके पर अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेयी, साइबर की टीम भी पहुंची और जांच की.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हे ने की आत्महत्या

आरोपियों का मिला सुराग : इस पूरे मामले में डीएसपी के के वाजपेयी का कहना है कि ''अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसीवा गांव में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में चोरी की सूचना पुलिस को मिली है. चोरी की नीयत से कुछ लोग घुसे थे.लेकिन चोरी करने में नाकाम हो गए है. कुछ सुराग मिले है जिसकी विवेचना की जा रही है.''

Last Updated : Apr 8, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.