ETV Bharat / state

SPECIAL: भगवान राम की बहन शांतादेवी की कहानी, गुफा में विराजमान हैं माता - shringi rishi sihawa shanta devi mandir

भगवान राम की शांति देवी का मंदिर धमतरी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत के 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है. उनके पास में श्रृंगीऋषि का मंदिर है और आज भी यहां उनके रहने के कई प्रमाण मिलते है.

temple of santa devi who is sister of god ram in dhamtari chhattisgarh
भगवान राम की बहन शांतादेवी की कहानी
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:52 PM IST

धमतरी: रामायण की कहानी हम कई युगों से सुनते, पढ़ते और देखते आ रहे हैं. भगवान राम और उनके भाइयों के प्रेम के बारे में विस्तार से जाना है साथ ही कई दृश्यों को देखा है, लेकिन राम की बहन शांता के बारे में लोगों ने बहुत कम ही सुना होगा या यूं कहें की सुना भी नहीं होगा.

भगवान राम की बहन शांतादेवी की कहानी
ऐसा दावा किया जाता है कि पूरे भारत में अगर कहीं भगवान राम की बहन शांता का मंदिर है, तो वह छत्तीसगढ़ में सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत की एक गुफा में ही है.

200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है शांता देवी
शांता देवी का मंदिर धमतरी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत के 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है. उनके पास में श्रृंगीऋषि का मंदिर है और आज भी यहां उनके रहने के कई प्रमाण मिलते है.

कई किंविदंतिया और मान्यताएं प्रचलित
स्थानीय बताते है कि महाराजा दशरथ और उनकी पत्नी कौशल्या अयोध्या के राजा रानी थे. महाराज दशरथ की दो अन्य रानिया कैकेयी और सुमित्रा थीं. उनके चार पुत्र थे राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन, लेकिन यह कम लोगों को पता है कि इन चार भाइयों के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी थी जो कौशल्या मां की बेटी थी.

पुत्र प्राप्ति के लिए कराया गया कामाक्षी यज्ञ
बताया जाता है कि शांता के बाद राजा दशरथ की कोई संतान नहीं थी. वह अपने वंश के लिए बहुत चिंतित थे. तब वह श्रृंगीऋषि के पास जाते हैं और उन्हें पुत्र प्राप्ति के लिए कामाक्षी यज्ञ करने का आग्रह करते हैं. तब अयोध्या की पूर्व दिशा में एक स्थान पर राजा दशरथ के लिए पुत्र कामाक्षी यज्ञ किया जाता है.

माना जाता है कि यह यज्ञ ऋषि के आश्रम में किया गया है. जिनकी स्मृतियां आज भी इसी स्थान पर है. यज्ञ के बाद श्रृंगीऋषि ने प्रसाद के रूप में रानी कौशल्या को खीर दी थी. इस खीर के प्रसाद को कौशल्या ने कैकेयी और सुमित्रा को भी दे दिया था. जिसके बाद तीनों रानियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.

कहा जाता है कि यज्ञ के बाद राजा दशरथ ने ऋषि को किसी भी तरह की दक्षिणा नहीं दी थी, इसलिए श्रृंगी ऋषि से राजा दशरथ ने दक्षिणा में जो भी दिया जाए उसे स्वीकार करने का आग्रह किया. जिसके बाद श्रृंगी ऋषि भी मान गए.

दक्षिणा के रुप में श्रृंगीऋषि को दी गई शांता
राजा दशरथ ने अपनी पुत्री को दक्षिणा के रूप में श्रृंगी ऋषि को दे दिया. हालांकि श्रृंगी ऋषि ने शांता देवी को अंगीकार नहीं करने की बात कही और उसे अपने आश्रम ले गए. इधर पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करने से शांता देवी श्रृंगी ऋषि के दक्षिण दिशा में वास करने लगी.

'सभी मनोकामनाएं होती है पूरी'
माता का दर्शन करने के लिए डेढ़ फीट चौड़ी और 20 फीट लंबी गुफा को पार कर जाना पड़ता है. लोगों की आस्था है कि यहां आने से मांओं की सुनी कोख भी भर जाती है. इस मंदिर में नवरात्र में लोग मनोकामना ज्योत भी प्रज्जवलित करते हैं. इसके साथ ही माता का दर्शन करने साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

धमतरी: रामायण की कहानी हम कई युगों से सुनते, पढ़ते और देखते आ रहे हैं. भगवान राम और उनके भाइयों के प्रेम के बारे में विस्तार से जाना है साथ ही कई दृश्यों को देखा है, लेकिन राम की बहन शांता के बारे में लोगों ने बहुत कम ही सुना होगा या यूं कहें की सुना भी नहीं होगा.

भगवान राम की बहन शांतादेवी की कहानी
ऐसा दावा किया जाता है कि पूरे भारत में अगर कहीं भगवान राम की बहन शांता का मंदिर है, तो वह छत्तीसगढ़ में सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत की एक गुफा में ही है.

200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है शांता देवी
शांता देवी का मंदिर धमतरी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सिहावा के महेंद्रगिरी पर्वत के 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है. उनके पास में श्रृंगीऋषि का मंदिर है और आज भी यहां उनके रहने के कई प्रमाण मिलते है.

कई किंविदंतिया और मान्यताएं प्रचलित
स्थानीय बताते है कि महाराजा दशरथ और उनकी पत्नी कौशल्या अयोध्या के राजा रानी थे. महाराज दशरथ की दो अन्य रानिया कैकेयी और सुमित्रा थीं. उनके चार पुत्र थे राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन, लेकिन यह कम लोगों को पता है कि इन चार भाइयों के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी थी जो कौशल्या मां की बेटी थी.

पुत्र प्राप्ति के लिए कराया गया कामाक्षी यज्ञ
बताया जाता है कि शांता के बाद राजा दशरथ की कोई संतान नहीं थी. वह अपने वंश के लिए बहुत चिंतित थे. तब वह श्रृंगीऋषि के पास जाते हैं और उन्हें पुत्र प्राप्ति के लिए कामाक्षी यज्ञ करने का आग्रह करते हैं. तब अयोध्या की पूर्व दिशा में एक स्थान पर राजा दशरथ के लिए पुत्र कामाक्षी यज्ञ किया जाता है.

माना जाता है कि यह यज्ञ ऋषि के आश्रम में किया गया है. जिनकी स्मृतियां आज भी इसी स्थान पर है. यज्ञ के बाद श्रृंगीऋषि ने प्रसाद के रूप में रानी कौशल्या को खीर दी थी. इस खीर के प्रसाद को कौशल्या ने कैकेयी और सुमित्रा को भी दे दिया था. जिसके बाद तीनों रानियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.

कहा जाता है कि यज्ञ के बाद राजा दशरथ ने ऋषि को किसी भी तरह की दक्षिणा नहीं दी थी, इसलिए श्रृंगी ऋषि से राजा दशरथ ने दक्षिणा में जो भी दिया जाए उसे स्वीकार करने का आग्रह किया. जिसके बाद श्रृंगी ऋषि भी मान गए.

दक्षिणा के रुप में श्रृंगीऋषि को दी गई शांता
राजा दशरथ ने अपनी पुत्री को दक्षिणा के रूप में श्रृंगी ऋषि को दे दिया. हालांकि श्रृंगी ऋषि ने शांता देवी को अंगीकार नहीं करने की बात कही और उसे अपने आश्रम ले गए. इधर पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करने से शांता देवी श्रृंगी ऋषि के दक्षिण दिशा में वास करने लगी.

'सभी मनोकामनाएं होती है पूरी'
माता का दर्शन करने के लिए डेढ़ फीट चौड़ी और 20 फीट लंबी गुफा को पार कर जाना पड़ता है. लोगों की आस्था है कि यहां आने से मांओं की सुनी कोख भी भर जाती है. इस मंदिर में नवरात्र में लोग मनोकामना ज्योत भी प्रज्जवलित करते हैं. इसके साथ ही माता का दर्शन करने साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

Intro:हम रामायण की कहानी कई युगों से सुनते और पढ़ते देखते आए हैं हमने राम और उनके भाइयों के प्रेम के बारे में विस्तार से जाना लेकिन लोगों ने राम की बहन शांता के बारे में बहुत ही कम सुना होगा या यूं कहें सुना ही नहीं होगा.आज हम आपको शांता देवी के बारे में बताएंगे कि वह कौन थी और क्यों उनका उल्लेख नहीं है.पूरे भारत में धमतरी के महेंद्र गिरी पर्वत एक ऐसा जगह है जहां शांता देवी का मंदिर है और माता एक गुफा में विराजमान है.




Body:माता का दर्शन करने के लिए डेढ़ फीट चौड़ी और 20 फीट लंबी गुफा को पार कर जाना पड़ता है.पूरे इलाके में शांतादेवी को भगवान मानकर उनकी पूजा की जाती है लोगों की आस्था है कि यहां आने से सुने कोख भी भर जाती है.इस मंदिर में नवरात्र में लोग मनोकामना ज्योत भी चलाते हैं और माता का दर्शन करने साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या अयोध्या के राजा रानी थे महाराज दशरथ की दो अन्य रानिया भी थी जिनके नाम कैकेयी और सुमित्रा थी.सभी जानते हैं कि उनके चार पुत्र थे राम,भरत,लक्ष्मण और शत्रुघन लेकिन यह कम लोगों को पता है कि इन चार पुत्रों के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी थी जो कौशल्या मां की पुत्री थी.बताया जाता है कि शांता के बाद राजा दशरथ की कोई संतान नहीं थी वह अपने वंश के लिए बहुत चिंतित थे तब वह श्रृंगी ऋषि के पास जाते हैं और उन्हें पुत्र प्राप्ति के लिए कामाक्षी यज्ञ करने का आग्रह करते है तब अयोध्या की पूर्व दिशा में एक स्थान पर राजा दशरथ के लिए पुत्र कामाक्षी यज्ञ किया जाता है.बताया जाता है कि यज्ञ ऋषि आश्रम में किया गया है जिनकी स्मृतियां आज भी इसी स्थान पर है.यज्ञ के बाद प्रसाद के रूप में खीर रानी कौशल्या को दी जाती है जिससे वह छोटी रानी कैकेयी से बाँटती है बाद में दोनों रानी अपने हिस्से में से एक एक हिस्सा सबसे छोटी रानी सुमित्रा को देती है जिसके फलस्वरूप सुमित्रा को 2 पुत्र लक्ष्मण और शत्रुघन होते हैं और रानी कौशल्या को दशरथ के जेष्ठ पुत्र राम की माता बनने का सौभाग्य मिलता है वही रानी कैकेयी को भरत की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि यज्ञ के बाद राजा दशरथ ने ऋषि को कोई भी दक्षिणा नहीं दिया था इसलिए श्रृंगी ऋषि से राजा दशरथ ने दक्षिणा में जो भी देंगे उन्हें स्वीकार करने का आग्रह किया जिसके बाद श्रृंगी ऋषि भी मान गए.राजा दशरथ ने अपनी पुत्री को दक्षिणा के रूप में श्रृंगी ऋषि को दे दिया.हालांकि श्रृंगी ऋषि ने शांता देवी को अंगकार नहीं करने की बात कही और उसे अपने आश्रम ले गए.इधर पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करने से शांता देवी श्रृंगी ऋषि के दक्षिण दिशा में वास करने लगी.

शांति देवी का मंदिर धमतरी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सिहावा के महेंद्र गिरी पर्वत के 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है उनके बाजू में श्रृंगी ऋषि का मंदिर है और आज भी यहां उनके रहने के कई प्रमाण मिलते है.लोगों के ऐसी मान्यता है कि यहां लोग सच्चे मन से जो भी मांगते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है.साथ ही कहा जाता है कि मां शांतादेवी निसंतान दंपतियों की सुनी कोख भरती है.


Conclusion:वैसे माता शांतादेवी भक्तों की हर मुराद पूरी करती है यही वजह है कि यहां लोग दूर-दूर से माता का दर्शन करने यहां आते है.

बाईट_01ईश्वर दास वैष्णव,पुजारी(ऑरेंज पटका)
बाईट_02 रामदास वैष्णव,स्थानीय (सफेद शर्ट)
बाईट_03 बबलू गुप्ता,स्थानीय (ट्रेक शूट में)
बाईट_04 दर्शनार्थी (टोपी पहने हुए)
बाईट_05 नारायण ठाकुर,स्थानीय(नीली शर्ट में)
बाईट_06 सरस्वती रावत,दर्शनार्थी(महिला)

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.