ETV Bharat / state

चाकूबाजी से दहशत में धमतरीवासी, हो रही ऑनलाइन खरीदारी और होम डिलीवरी - धमतरी में चाकूबाजी का ग्राफ

जिले में चाकूबाजी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक महीने में चाकूबाजी की सात घटनाएं दर्ज हुई हैं.

जिले में चाकूबाजी के आकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:34 PM IST

धमतरी: जिले में चाकूबाजी करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. बीते एक महीने में लगातार एक के बाद एक सात बार चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चाकूबाजी की इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं तो वहीं पुलिस परेशान है.

बीते 13 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच सात बार चाकूबाजी हुई है. इसमें एक नाबालिग सहित दो लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ज्यादातर नाबालिगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है.

चाकूबाजी से दहशत में धमतरीवासी,

ये हैं घटनाओं का क्रम

  • पहली घटना 13 सितंबर की है, जहां महिमा सागर वार्ड में एक युवक सरेआम चाकू लहराकर दहशत फैलाने लगा. कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • दूसरी घटना 16 सितंबर को गोकुलपुर के पास एक युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हालांकि दूसरे दिन ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
  • तीसरी घटना 17 सितंबर को हटकेशर शराब दुकान में खोमचे वाले पर जानलेवा हमला हुआ. इसमें भी आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.
  • चौथी घटना 22 सितंबर को रिसाई पारा में एक आटो चालक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
  • पांचवीं घटना 1 अक्टूबर को शीतलापारा में एकतरफा प्रेम के चलते एक युवक ने एक नाबालिग लड़की पर चौराहे पर हमला किया. लड़की ने 10 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
  • छठवीं घटना 04 अक्टूबर को विंध्यवासिनी वार्ड में एक चाकू लहराते युवक को गिरफ्तार किया गया.
  • सातवीं घटना 9 अक्टूबर को दानीटोला वार्ड में एक नाबालिग ने युवक पर चाकू चलाया. युवक को रायपुर रेफर करना पड़ा.

आंकड़े बताते हैं कि करीब हर चौथे दिन धमतरी में चाकूबाजी की घटना हो रही है. पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक चाकू की खरीदारी आनलाइन की जा रही है, जहां सस्ते में तरह-तरह के चाकू उपलब्ध हैं और घर पहुंच सेवा मिल रही है.

धमतरी: जिले में चाकूबाजी करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. बीते एक महीने में लगातार एक के बाद एक सात बार चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चाकूबाजी की इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं तो वहीं पुलिस परेशान है.

बीते 13 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच सात बार चाकूबाजी हुई है. इसमें एक नाबालिग सहित दो लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ज्यादातर नाबालिगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है.

चाकूबाजी से दहशत में धमतरीवासी,

ये हैं घटनाओं का क्रम

  • पहली घटना 13 सितंबर की है, जहां महिमा सागर वार्ड में एक युवक सरेआम चाकू लहराकर दहशत फैलाने लगा. कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • दूसरी घटना 16 सितंबर को गोकुलपुर के पास एक युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हालांकि दूसरे दिन ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
  • तीसरी घटना 17 सितंबर को हटकेशर शराब दुकान में खोमचे वाले पर जानलेवा हमला हुआ. इसमें भी आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.
  • चौथी घटना 22 सितंबर को रिसाई पारा में एक आटो चालक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
  • पांचवीं घटना 1 अक्टूबर को शीतलापारा में एकतरफा प्रेम के चलते एक युवक ने एक नाबालिग लड़की पर चौराहे पर हमला किया. लड़की ने 10 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
  • छठवीं घटना 04 अक्टूबर को विंध्यवासिनी वार्ड में एक चाकू लहराते युवक को गिरफ्तार किया गया.
  • सातवीं घटना 9 अक्टूबर को दानीटोला वार्ड में एक नाबालिग ने युवक पर चाकू चलाया. युवक को रायपुर रेफर करना पड़ा.

आंकड़े बताते हैं कि करीब हर चौथे दिन धमतरी में चाकूबाजी की घटना हो रही है. पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक चाकू की खरीदारी आनलाइन की जा रही है, जहां सस्ते में तरह-तरह के चाकू उपलब्ध हैं और घर पहुंच सेवा मिल रही है.

Intro:धर्म की नगरी कहे जाने वाले धमतरी में अचानक चाकूबाजो की फौज जैसी खड़ी होने लगी है.बीते एक माह में एक के बाद एक करके 7 बार चाकू बाजी की घटनाएं हुई जिसमे अब तक दो लोगो की जान चली गई है.हैरत की बात है कि एक तरफ जहां आरोपियो में ज्यादातर नाबालिग है तो वही दूसरी तरफ चाकू के आनलाईन सेलर सस्ते में घर पहुंच सेवा दे रहे है जबकि इन घटनाओं से जनता दहशत में है और पुलिस परेशान.

Body:धमतरी वैसे तो शांत माना जाने वाला शहर रहा है लेकिन बीते 13 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच का समय देखें तो ये लगेगा कि धमतरी चाकू बाजो का शहर है क्योंकि इतने दिनो में सात बार चाकू बाजी हो गई है एक नाबालिग सहित दो लोगो की जान चली गई है पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 15 लोगो को गिरफ्तार कियाऔर सबसे बड़ी हैरानी कि ज्यादातर मामलो में नाबालिगो ने चाकू से किसी पर जानलेवा हमला किया है.

पहला घटना 13 सितंबर की है जहां महिमा सागर वार्ड में एक युवक सरेआम चाकू लहरा कर दहशत फैलाने लगा.कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरप्तार किया जेल भेजा.
दूसरी घटना 16 सितंबर को गोकुलपुर के पास एक युवक पर चार लोगो ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया.हालाकि दूसरे दिन ही आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए.

तीसरी घटना 17 सितंबर को हटकेशर शराब दुकान में खोमचे वाले पर जानलेवा हमला हुआ.इसमें भी आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.

चौथी घटना 22 सितंबर को रिसाईपारा में एक आटो चालक की सरेआम चाकू मार कर हत्या कर दी गई.

पांचवी घटना 01 अक्टूबर को शीतलापारा में एकतरफा प्रेम के चलते एक युवक ने एक नाबालिग लड़की पर चैराहे पर हमला किया. लड़की ने 10 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.

छठी घटना 04 अक्टूबर को विंध्यवासिनी वार्ड में एक चाकू लहराते युवक को गिरफ्तार किया गयाऔर सातवीं घटना 9 अक्टूबर को दानीटोला वार्ड में एक नाबालिग ने युवक पर चाकू चलाया.युवक को रायपुर रेफर करना पड़ा.इस लगातार हुई इन घटनाओ से धमतरी के आम लोगो के मन में दहशत पैठ कर गई है.

आंकड़े बताते है कि करीब हर चौथे दिन धमतरी में चाकूबाजी की घटना हो रही है.पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है.एक जानकारी के मुताबिक तो चाकू की खरीदारी आनलाईन की जा रही है.जहां सस्ते में तरह तरह के चाकू उपलब्ध है और घर पहुंच सेवा मिल रही है.इधर आखिर नाबालिको और युवाओ में ये कैसा आक्रोश है या क्या ये नया ट्रेंड चल रहा है या किसी तरह का नशा भी इसके पीछे कारण है.ये तमाम सवाल है जिससे पुलिस भी परेशान है.

Conclusion:पहले आपराधिक तत्व ही इस तरह के वारदात करते थे. जिन्हे पुलिस और आम लोग भी पहचानते थे.लेकिन अब ऐसा नहीं है अब तो पता नहीं कब कौन कहा किस बात पर चाकू निकाल कर वार कर दे.बहरहाल ये हालात वाकई चिंता पैदा कर रही है.

बाईट_01 श्यामप्रसाद दुबे,स्थानीय
बाईट_02आकाश गिरी गोस्वामी,स्थानीय
बाईट_03 मनीषा ठाकुर रावटे, एएसपी धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी

Last Updated : Oct 16, 2019, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.