ETV Bharat / state

SPECIAL: यहां बजती है जमीन, क्यों आज तक कोई समझ नहीं पाया है - पत्थर

पत्थर से अजीब तरह की ध्वनि निकलती है.

बजती है जमीन
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 10:26 AM IST

धमतरी: वैसे तो छत्तीसगढ़ में अनोखी जगहों की कोई कमी नहीं है. कहीं गाड़ियां खुद ब खुद ऊपर की ओर से चलने लगती हैं, तो कहीं पत्थर से अजीब तरह की ध्वनि निकलती है. इसके साथ ही सूबे में कई ऐसी पहेलियां मौजूद हैं, जिन्हें सुलझा पाना हर किसी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.

जंगल के बीच मौजूद है जमीन
धमतरी जिले के बोरिदखुर्द गांव के जंगल के बीच मौजूद इस जगह को लोग दमदमा के नाम से जानते हैं. यहां जो कोई भी आता है हैरत में पड़े बिना नहीं रह पाता है. इस जगह पर किसी चीज से ठोकने पर इसमें से कुछ ऐसी आवाज निकलती है जैसे किसी लोहे को पीटने से आती है. स्थानीय बताते हैं कि कई लोगों ने इस पहली से पर्दा उठाने की कोशिश की लेकिन उसमें सफल न हुए. स्थानीय इसे दैवीय शक्ति मानते हैं तो जानकार इसे भूगोल का करिश्मा बताते हैं. असलीयत जानने के लिए जमीन में करीब दस फीट तक गड्ढे भी कराए गए लेकिन कहीं खोखली जमीन नहीं मिली.

खौफजदा हैं इलाके के लोग
सदियों से कायम इस करिश्मे से एक तरफ लोग खौफजदा हैं वहीं इसकी असलियत जानने के लिए उत्सुक भी हैं. इसकी खुदाई कर भी देखा गया लेकिन तमाम कोशिशों के भी राज फाश न हो सका. इस जमीन पर पौधा तो छोड़िए घास तक नहीं उगती. आलम यह है कि बारिश के मौसम में भी इस जमीन से आवाज निकलने का सिलसिला नहीं थमता.

नहीं सुलझ पाया राज
बहरहाल जमीन से आवाज क्यों निकलती है इस राज को तो अभी तक नहीं सुलझाया जा रहा है. यह कुदरत का करिश्मा है या धरती के नीचे का केमिकल लोचा इस बात से पर्दा तो अभी नहीं उठा है लेकिन जमीन से निकल रही इस धुन ने धमतरी की एक अलग पहचान जरूर बनाई है.

धमतरी: वैसे तो छत्तीसगढ़ में अनोखी जगहों की कोई कमी नहीं है. कहीं गाड़ियां खुद ब खुद ऊपर की ओर से चलने लगती हैं, तो कहीं पत्थर से अजीब तरह की ध्वनि निकलती है. इसके साथ ही सूबे में कई ऐसी पहेलियां मौजूद हैं, जिन्हें सुलझा पाना हर किसी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.

जंगल के बीच मौजूद है जमीन
धमतरी जिले के बोरिदखुर्द गांव के जंगल के बीच मौजूद इस जगह को लोग दमदमा के नाम से जानते हैं. यहां जो कोई भी आता है हैरत में पड़े बिना नहीं रह पाता है. इस जगह पर किसी चीज से ठोकने पर इसमें से कुछ ऐसी आवाज निकलती है जैसे किसी लोहे को पीटने से आती है. स्थानीय बताते हैं कि कई लोगों ने इस पहली से पर्दा उठाने की कोशिश की लेकिन उसमें सफल न हुए. स्थानीय इसे दैवीय शक्ति मानते हैं तो जानकार इसे भूगोल का करिश्मा बताते हैं. असलीयत जानने के लिए जमीन में करीब दस फीट तक गड्ढे भी कराए गए लेकिन कहीं खोखली जमीन नहीं मिली.

खौफजदा हैं इलाके के लोग
सदियों से कायम इस करिश्मे से एक तरफ लोग खौफजदा हैं वहीं इसकी असलियत जानने के लिए उत्सुक भी हैं. इसकी खुदाई कर भी देखा गया लेकिन तमाम कोशिशों के भी राज फाश न हो सका. इस जमीन पर पौधा तो छोड़िए घास तक नहीं उगती. आलम यह है कि बारिश के मौसम में भी इस जमीन से आवाज निकलने का सिलसिला नहीं थमता.

नहीं सुलझ पाया राज
बहरहाल जमीन से आवाज क्यों निकलती है इस राज को तो अभी तक नहीं सुलझाया जा रहा है. यह कुदरत का करिश्मा है या धरती के नीचे का केमिकल लोचा इस बात से पर्दा तो अभी नहीं उठा है लेकिन जमीन से निकल रही इस धुन ने धमतरी की एक अलग पहचान जरूर बनाई है.

Intro:वैसे दुनिया में कई ऐसी जगह है जिन की खासियते उसे मशहूर कर दिया है और इन जगहों पर कुदरत के करिश्मे ने लोगों को हैरत में डाल रखा है...कईयों के हकीकत वक्त के साथ सामने आए तो कई अबुझ पहेलियां आज भी राज बने हुए हैं और उनसे पर्दा नहीं उठ पाया है...ऐसी ही एक जगह है धमतरी का दमदमा..


Body:यहां निकलता है पत्थरों से संगीत

करीब आधा मील के दायरे में कदम रखते ही ऐसी आवाज निकलती है... मानो ढोलक की थाप हो...जबकि इससे महज दूर जाने पर ऐसा नहीं होती...इस रहस्य को कुछ लोग अनजानेपन में देवी ताकत या रूहो से जोड़कर देखते हैं वही जानकार भी इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बता पाते..

रामेश्वर मरकाम धमतरी


Conclusion:
Last Updated : Apr 25, 2019, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.