ETV Bharat / state

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया - जेल

जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मगरलोड थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में बुजुर्ग की लाश मिलने पर इलाके में हडकंप मच गई है.

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:09 PM IST

धमतरी: जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मगरलोड थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में बुजुर्ग की लाश मिलने पर इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया

हर रोज की तरह झाड़ूराम अपने घर के नजदीक मौजूद बाड़ी में गया हुआ था. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब मृतक के बेटे से सवाल किया तो उसने गोलमोल जवाब दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

बेटे ने स्वीकार किया अपराध
आरोपी बेटे ने स्वीकार किया कि जमीन विवाद को लेकर बाड़ी में रखे बांस के डंडे से उसने अपने पिता की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया जाएगा.

धमतरी: जमीन के लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मगरलोड थाना क्षेत्र के खिसोरा गांव में बुजुर्ग की लाश मिलने पर इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जमीन के लिए बेटे ने पिता को 'दो गज जमीन' में सुला दिया

हर रोज की तरह झाड़ूराम अपने घर के नजदीक मौजूद बाड़ी में गया हुआ था. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब मृतक के बेटे से सवाल किया तो उसने गोलमोल जवाब दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

बेटे ने स्वीकार किया अपराध
आरोपी बेटे ने स्वीकार किया कि जमीन विवाद को लेकर बाड़ी में रखे बांस के डंडे से उसने अपने पिता की हत्या कर दी है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया जाएगा.

Intro:बेटा ही निकला पिता का हत्यारा,,
जमीन विवाद के कारण ली पिता की जान ,,

धमतरी जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत खिसोरा गांव में कल बुजुर्ग की बाड़ी में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी.आरोपी लखन लाल साहू जो कि मृतक झाड़ू राम साहू का पुत्र है.

बता दे कि मंगलवार को धमतरी जिले के मगरलोड इलाके के खिसोरा गांव में खून से सने हुए एक बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.बुजुर्ग मृतक झाड़ूराम साहू अलसुबह रोज की तरह अपने घर के नजदीक मौजूद बाड़ी में बोर से पानी पलाने के लिए पहुंचा हुआ था.लेकिन इस बीच उनकी मौत हो गई.बुजुर्ग की यह मौत संदेहास्पद था.लिहाजा इसे हत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा था.जिसे शक के दायरे में रख कर पुलिस जांच में जुटी थी और कल शाम ही आरोपी लखन लाल को पुलिस ने पूछताछ किया.पूछताछ से पता चला कि आरोपी लखन लाल साहू अपने पिता के पीछे पीछे बाड़ी में पहुँचा और बाड़ी में रखे हुए बांस के कमचिल डंडा से अपने पिता के सिर ,पीठ,चेहरा,व सीने में कई बार वार कर चोट पहुचाया तथा उसके सिर को टंकी के पानी मे डुबाकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया व जमीन संबंधी विवाद के चलते आरोपी अपने पिता का हत्या करना स्वीकार किया और अपराध कबूल करते हुए मेमोरेंडम पर वारदात में प्रयुक्त बास का कमचिल डंडा तथा घटना के समय पहने हुए खून लगे कपड़े जप्त किया गया है. आरोपी को धारा 302 भा. द. वि.तहत गिरफ्तार किया गया है.जिसे आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाBody:बाइट...रश्मिकांत मिश्र SDOP कुरुद

अभिमन्यु नेताम कुरुदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.