ETV Bharat / state

धमतरी: 75 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार - एसपी बीपी राजभानु

नगरी थाना इलाके में पुलिस ने हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 75 नगर हीरे जब्त किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है.

Smuggler arrested with 75 diamond in Dhamtari
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST

धमतरी: नगरी थाना इलाके में पुलिस ने हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक बाइक सवार अपने साथ हीरा लेकर बिक्री के लिए नगरी की तरफ आ रहा है. सूचना पर एसपी बीपी राजभानु के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार टीम के साथ सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए.

Smuggler arrested with 75 diamond in Dhamtari
पुलिस ने जब्त किया हीरा

गरियाबंद का रहने वाला है आरोपी

मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया. जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तब पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण नेताम बताया. जो कि गरदुला थाना मैनपुर (गरियाबंद) का रहने वाला है.

कवर्धाः लक्की ड्रा में बाइक देने का नाम पर 49 हजार की ठगी

90 हजार बताई जा रही कीमत

तलाशी लेने पर आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे-छोटे आकार के 75 हीरे मिले. जिसका वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट बताया जा रहा है. इसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया. जिसपर पुलिस ने 75 नग हीरे को जब्त कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है.

धमतरी: नगरी थाना इलाके में पुलिस ने हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक बाइक सवार अपने साथ हीरा लेकर बिक्री के लिए नगरी की तरफ आ रहा है. सूचना पर एसपी बीपी राजभानु के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार टीम के साथ सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए.

Smuggler arrested with 75 diamond in Dhamtari
पुलिस ने जब्त किया हीरा

गरियाबंद का रहने वाला है आरोपी

मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया. जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तब पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण नेताम बताया. जो कि गरदुला थाना मैनपुर (गरियाबंद) का रहने वाला है.

कवर्धाः लक्की ड्रा में बाइक देने का नाम पर 49 हजार की ठगी

90 हजार बताई जा रही कीमत

तलाशी लेने पर आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे-छोटे आकार के 75 हीरे मिले. जिसका वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट बताया जा रहा है. इसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया. जिसपर पुलिस ने 75 नग हीरे को जब्त कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.