धमतरी: नगरी थाना इलाके में पुलिस ने हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक बाइक सवार अपने साथ हीरा लेकर बिक्री के लिए नगरी की तरफ आ रहा है. सूचना पर एसपी बीपी राजभानु के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार टीम के साथ सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए.
![Smuggler arrested with 75 diamond in Dhamtari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-dmt-sihawa-hira-avb-cgc10017_11032021184106_1103f_1615468266_975.jpg)
गरियाबंद का रहने वाला है आरोपी
मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया. जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया. जब पुलिस ने युवक को पकड़ा तब पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण नेताम बताया. जो कि गरदुला थाना मैनपुर (गरियाबंद) का रहने वाला है.
कवर्धाः लक्की ड्रा में बाइक देने का नाम पर 49 हजार की ठगी
90 हजार बताई जा रही कीमत
तलाशी लेने पर आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे-छोटे आकार के 75 हीरे मिले. जिसका वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट बताया जा रहा है. इसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाया. जिसपर पुलिस ने 75 नग हीरे को जब्त कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है.