धमतरी: जिले में लगातार दो दिन से बरसात की झड़ी लगी है. नतीजा यह है कि छोटे नदी, नाले सब उफान पर हैं. साथ ही कम ऊंचाई के पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है.
जिला प्रशासन की खुली पोल
प्रशासन ने वैसे तो एक चेतावनी बोर्ड जरूर लगा रखा है, लेकिन लोगों को उसकी कोई परवाह नहीं है और इसी तरह के जोखिम भरे स्टंट हादसों में तब्दील होते हैं. बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी दुरुस्त होने का दावा किया था, लेकिन तस्वीर से यह बिल्कुल अलग है.
पढ़ें- करोड़ों की लागत से महान नदी पर 2 बार बना पुल, बारिश ने खोल दी पोल
लोगों से आग्रह है कि ऐसे स्टंट न करें
इधर पुलिस के आला अफसरों की मानें, तो सभी थानों को ऐसे खतरनाक पुलों पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, जो कि लोगों को पुल को पार करने से रोकें. एएसपी केपी चंदेल ने लोगों से अपील की है, वे अपनी जान जोखिम में न डाले.