ETV Bharat / state

धमतरी: उफान पर है सीतानदी, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं पार

धमतरी में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे सीतानदी आजकल उफान पर है. इसके साथ ही लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

सीता नदी
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 7:52 PM IST

धमतरी: जिले में लगातार दो दिन से बरसात की झड़ी लगी है. नतीजा यह है कि छोटे नदी, नाले सब उफान पर हैं. साथ ही कम ऊंचाई के पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है.

बारिश से उफान पर सीता नदी
इन्ही में से एक है अठदहरा पुल जो नगरी और बोरई के बीच है. ओडिशा से जुड़ने के कारण इस रोड में लगातार भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.

जिला प्रशासन की खुली पोल
प्रशासन ने वैसे तो एक चेतावनी बोर्ड जरूर लगा रखा है, लेकिन लोगों को उसकी कोई परवाह नहीं है और इसी तरह के जोखिम भरे स्टंट हादसों में तब्दील होते हैं. बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी दुरुस्त होने का दावा किया था, लेकिन तस्वीर से यह बिल्कुल अलग है.

पढ़ें- करोड़ों की लागत से महान नदी पर 2 बार बना पुल, बारिश ने खोल दी पोल

लोगों से आग्रह है कि ऐसे स्टंट न करें
इधर पुलिस के आला अफसरों की मानें, तो सभी थानों को ऐसे खतरनाक पुलों पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, जो कि लोगों को पुल को पार करने से रोकें. एएसपी केपी चंदेल ने लोगों से अपील की है, वे अपनी जान जोखिम में न डाले.

धमतरी: जिले में लगातार दो दिन से बरसात की झड़ी लगी है. नतीजा यह है कि छोटे नदी, नाले सब उफान पर हैं. साथ ही कम ऊंचाई के पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है.

बारिश से उफान पर सीता नदी
इन्ही में से एक है अठदहरा पुल जो नगरी और बोरई के बीच है. ओडिशा से जुड़ने के कारण इस रोड में लगातार भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.

जिला प्रशासन की खुली पोल
प्रशासन ने वैसे तो एक चेतावनी बोर्ड जरूर लगा रखा है, लेकिन लोगों को उसकी कोई परवाह नहीं है और इसी तरह के जोखिम भरे स्टंट हादसों में तब्दील होते हैं. बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी दुरुस्त होने का दावा किया था, लेकिन तस्वीर से यह बिल्कुल अलग है.

पढ़ें- करोड़ों की लागत से महान नदी पर 2 बार बना पुल, बारिश ने खोल दी पोल

लोगों से आग्रह है कि ऐसे स्टंट न करें
इधर पुलिस के आला अफसरों की मानें, तो सभी थानों को ऐसे खतरनाक पुलों पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं, जो कि लोगों को पुल को पार करने से रोकें. एएसपी केपी चंदेल ने लोगों से अपील की है, वे अपनी जान जोखिम में न डाले.

Intro:धमतरी में बीते दो दिनों से बरसात की झड़ी लगी है और लगातार बरसात हो रही है.नतीजतन छोटे नदी नाले उफान पर है.साथ ही जो छोटे और कम ऊँचाई के पुल पुलिया है उनके ऊपर से पानी चल रहा है.

Body:इन्ही में से एक है अठ दहरा पुल जो नगरी और बोरई के बीच है.ओडिशा से जुड़ने के कारण इस रोड से लगातार भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही रहती है लेकिन लोग जलमग्न पुल से भी अपनी गाड़िया निकाल रहे है..क्या ट्रक क्या कार क्या बाइक सभी एक दूसरे को देख कर दुबे हुए पुल से निकल रहे है जो कि बेहद खतरनाक है ऐसे में एक छोटी से चूक काफी महंगी पड़ सकती है.प्रशासन ने वैसे तो एक चेतावनी बोर्ड जरूर लगा रखा है लेकिन लोगो को उसकी कोई परवाह नही है और इसी तरह के जोखिम भरे स्टंट हादसों में तब्दील होते है.बाढ़ आपदा से निपटने जिला प्रशासन की तैयारी दुरुस्त होने का दावा किया था.लेकिन तस्वीर दिखा रही है कि दावा कितना दमदार है.

Conclusion:इधर पुलिस के आला अफसरों की माने तो सभी थानों को ऐसे खतरनाक पूलों पर स्टाफ तैनात करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके है जो कि लोगो को पुल पार करने से रोकें.लेकिन पुलिस का दावे की भी पोल यहाँ खुल रही है.वैसे पहली जिम्मेदारी तो आम आदमी की है कि वो अपनी ही जान से न खेलें.

बाइट- के पी चंदेल, एएसपी

रामेश्वर मरकाम, ईटीवी भारत, धमतरी
Last Updated : Jul 3, 2019, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.