ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बारहवीं बोर्ड में धमतरी की श्रिया पांडेय छठवें स्थान पर

छत्तीसगढ़ में बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके (chhattisgarh 12th board exam result declared) हैं. धमतरी जिले की श्रिया पांडेय ने प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है.

twelfth board exam result declared
बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित
author img

By

Published : May 14, 2022, 5:09 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं. धमतरी की श्रिया पांडेय प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. श्रिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की. श्रिया ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता और शिक्षकों से मिले मोटिवेशन को जाता है. श्रीया भविष्य में आईएएस बनना चाहती है. (chhattisgarh 12th board exam result declared)

धमतरी की श्रिया पांडेय छठवें स्थान पर

श्रिया पांडे ने मारी बाजी: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजों नतीजों में धमतरी की बेटी श्रिया पांडे ने बाजी मारी है. श्रिया 95 फीसद के साथ पूरे प्रदेश में 6 वां स्थान बनाया है. इधर जानकारी मिलते ही श्रिया पांडे को बधाई देने शिक्षक सहित आस-पड़ोस के लोग पहुंचे हैं.

कॉमर्स की छात्रा है श्रिया: श्रिया पांडे मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी में कॉमर्स की छात्रा है. उसके पिता अशोक पांडे पेशे से कथावाचक है. ईटीवी भारत बातचीत में श्रिया ने बताया कि पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करती है.टाइम टेबल का भी ध्यान रखना होता है. इसके अलावा परिवार और दोस्तों का भी भरपूर सहयोग मिला. नतीजन आज मैंने टॉप किया.

यह भी पढ़ें; नक्सलगढ़ की बेटी बनी टॉपर: कांकेर की सोनाली डॉक्टर बनकर करना चाहती है सेवा

आईएएस बनना चाहती है श्रिया: श्रिया कहती है कि वह आगे यूपीएससी का एग्जाम देकर आईएएस बनना चाहती है. देश की सेवा करना चाहती है.

हेलिकॉप्टर से घूमने का सपना: राज्य सरकार द्वारा टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाए जाने के सवाल पर श्रेया ने कहा कि हेलीकॉप्टर में घूमने का सपना सभी का होता है. उसका भी सपना है. बहरहाल श्रिया और उनका परिवार इस सफलता से बेहद खुश हैं. श्रिया ने इसका श्रेय माता-पिता समेत गुरुजनों को दिया है.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं. धमतरी की श्रिया पांडेय प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. श्रिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की. श्रिया ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता और शिक्षकों से मिले मोटिवेशन को जाता है. श्रीया भविष्य में आईएएस बनना चाहती है. (chhattisgarh 12th board exam result declared)

धमतरी की श्रिया पांडेय छठवें स्थान पर

श्रिया पांडे ने मारी बाजी: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजों नतीजों में धमतरी की बेटी श्रिया पांडे ने बाजी मारी है. श्रिया 95 फीसद के साथ पूरे प्रदेश में 6 वां स्थान बनाया है. इधर जानकारी मिलते ही श्रिया पांडे को बधाई देने शिक्षक सहित आस-पड़ोस के लोग पहुंचे हैं.

कॉमर्स की छात्रा है श्रिया: श्रिया पांडे मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी में कॉमर्स की छात्रा है. उसके पिता अशोक पांडे पेशे से कथावाचक है. ईटीवी भारत बातचीत में श्रिया ने बताया कि पढ़ाई के लिए काफी मेहनत करती है.टाइम टेबल का भी ध्यान रखना होता है. इसके अलावा परिवार और दोस्तों का भी भरपूर सहयोग मिला. नतीजन आज मैंने टॉप किया.

यह भी पढ़ें; नक्सलगढ़ की बेटी बनी टॉपर: कांकेर की सोनाली डॉक्टर बनकर करना चाहती है सेवा

आईएएस बनना चाहती है श्रिया: श्रिया कहती है कि वह आगे यूपीएससी का एग्जाम देकर आईएएस बनना चाहती है. देश की सेवा करना चाहती है.

हेलिकॉप्टर से घूमने का सपना: राज्य सरकार द्वारा टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाए जाने के सवाल पर श्रेया ने कहा कि हेलीकॉप्टर में घूमने का सपना सभी का होता है. उसका भी सपना है. बहरहाल श्रिया और उनका परिवार इस सफलता से बेहद खुश हैं. श्रिया ने इसका श्रेय माता-पिता समेत गुरुजनों को दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.