धमतरी: जिले में एक बार फिर नक्सली बैनर मिला है. जिसे बोरई पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं अब क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखकर सर्चिग बढ़ा दी गई है. बैनर में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 30 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. ऐसे में नक्सलियों ने अपना मूवमेंट शुरू कर दिया है. मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने बोराई थाना क्षेत्र के कारीपानी गांव के आसपास बैनर लगाया है. नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी ने बैनर के जरिये सुरक्षा बलों का विरोध करने की बात भी लिखी है.
झारखंड : गुमला में AK-56 के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, तीन फरार
बुधवार सुबह बोरई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर पोस्टर को जब्त कर, गांवों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा फेंके गए बैनर को जब्त कर संवेदनशील गांवों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि बोरई क्षेत्र के कारीपानी गांव और आसपास इलाकों में नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है लेकिन बीते साल मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सली कमांडर सहित हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद इलाके में नक्सलियों का खौफ फैल चुका है. जिसे पुलिस बल बढ़ाकर दूर किया जा रहा है.